Pashupati Paras Party New Office: पशुपति पारस अब अपने निजी आवास के बगल में नए दफ्तर का निर्माण करवा रहे हैं. नए दफ्तर के निर्माण के लिए कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.
Trending Photos
Pashupati Kumar Paras News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने आखिरकार पटना में स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने नया आशियाना भी तलाश लिया है. सरकारी बंगले से अपनी पार्टी का कार्यालय हटाने के एक दिन बाद ही पशुपति नई जगह पर पार्टी दफ्तर खोलने की तैयारी में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस अब अपने निजी आवास के बगल में नए दफ्तर का निर्माण करवा रहे हैं. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने उनके वन व्हीलर रोड वाले सरकारी बंगला को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद पशुपति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी.
हालांकि, हाईकोर्ट ने भवन निर्माण से मिली डेडलाइन को जरूर बढ़ा दिया था. पशुपति पारस की पार्टी के नेताओं ने 11 नवंबर की सुबह को सरकारी बंगले से पार्टी दफ्तर का सामान हटा लिया था. पार्टी दफ्तर में बने रामचंद्र पासवान स्मृति भवन के करकट को भी पशुपति पारस गुट के नेताओं ने निकलवा लिया था. अब कौटिल्य नगर में पार्टी दफ्तर खोला जाएगा. वहां नए सिरे से निर्माण कार्य कराए जाएंगे. इसी कार्यालय से 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार उपचुनाव में दल ही नहीं बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि पशुपति पारस अभी तक एनडीए का हिस्सा हैं, इसके बावजूद नीतीश सरकार ने उनको कोई रियायत नहीं दी. इस कारण से अब पारस भी एनडीए से बाहर निकलने का मन विचार बना चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि पशुपति जल्द ही गठबंधन को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. पशुपति पारस ने 19 नवंबर और 20 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में निर्णय होगा कि एनडीए के हिस्सा रहना है या एनडीए छोड़ना है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!