Opposition Unity: लिट्टी-चोखा फिर से लगाएगी सियासी तड़का? मोदी प्लान से ही बीजेपी को हराएंगे नीतीश कुमार!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1730890

Opposition Unity: लिट्टी-चोखा फिर से लगाएगी सियासी तड़का? मोदी प्लान से ही बीजेपी को हराएंगे नीतीश कुमार!

बैठक की मेजबानी नीतीश कुमार करेंगे, तो तेजस्वी यादव भी मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखाई देंगे. मीटिंग में ऐसे तमाम नेता शामिल होंगे जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं पटती. 

फाइल फोटो

Opposition Meeting: पटना में 23 जून को मोदी विरोधियों का जमावड़ा लगने वाला है. बैठक में मोदी को घेरने की रणनीति तैयार होगी. इस बैठक की मेजबानी नीतीश कुमार करेंगे, तो तेजस्वी यादव भी मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखाई देंगे. मीटिंग में ऐसे तमाम नेता शामिल होंगे जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं पटती. इन नेताओं को शांत रखना, नीतीश के लिए बड़ी चुनौती होगी. बैठक में इन नेताओं को ठंडा रखने के लिए सियासी आइसक्रीम का इंतजाम किया गया. नाश्ते में लिट्टी-चोखा परोसी जाएगी, जिसका स्वाद सभी दलों को करीब लाने का काम करेगी. 

सूत्रों के अनुसार, मीटिंग के बाद दावत का भी इंतजाम किया जाएगा. इस दावत में शाकाहारी और मांसाहारी हर तरह के बेहतर खान-पान की सामग्री शामिल होगी. खाने में प्रदेश के फेमस व्यंजन परोसे जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, बिहार की फेमस लिट्टी-चोखा भी परोसी जाएगी. विपक्षी नेताओं को बिहार के फेमस आम और लीची का जूस और शरबत का भी परोसा जाएगा. इसके अलावा नेताओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. विपक्षी नेताओं को पटना पहुंचने पर उनके लिए खास रूट और ट्रैफिक मैनेजमेंट अहम होगा.  

ये भी पढ़ें- भागलपुर पुल गिरने पर अश्विनी चौबे का बड़ा हमला, बोले- चाचा-भतीजा ने मिलकर खाया कमीशन

बता दें कि 2019 में लिट्टी-चोखा की दम पर ही पीएम मोदी ने बिहार की 40 में से 39 सीटें जीत ली थीं. दरअसल, फरवरी 2019 में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 'हुनर हॉट' का आयोजन किया गया था. इस मेले में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी. मेले में पीएम मोदी ने लिट्टी-चोखा खाई थी. पीएम मोदी ने लिट्टी-चोखा की तारीफ की थी. अपने प्रदेश की व्यंजन की पीएम मोदी द्वारा तारीफ किए जाने से बिहार के लोग गदगद हो गए थे. उन्होंने मोदी को बदले में 39 सीटें दे दी थीं. हालांकि तब नीतीश भी बीजेपी के साथ थे. 

ये भी पढ़ें- ‘देश किसी के बाप का नहीं…’ तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से कर दी ये बड़ी मांग

अब नीतीश विपक्ष की ओर से पीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं और बीजेपी को 100 सीटों से नीचे समेटने का संकल्प ले चुके हैं. ऐसे में नीतीश भी मोदी प्लान ही फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं. क्या अब 2024 की सत्ता का निर्धारण भी लिट्टी-चोखा से ही होगा.   

Trending news