Bihar Politics News: वैशाली के महुआ विधानसभा से विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई. दरअसल, राजद विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह का पुतला फूंकने गए थे, इस बीच वह आमित की तारीफ करने लगे.
Trending Photos
Bihar News: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के विधायक मुकेश रौशन अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. राजद विधायक ने अमित शाह के विरोध करने के बजाय उनकी तारीफ करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको चुप कराया. दरअसल, महुआ विधानसभा से राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन का अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में पुतना फूंकने का कार्यक्रम था. इस दौरान जब वह नारा लगा रहे थे, तब राजद विधायक ने अमित शाह की गुणगान करना शुरू कर दिया.
राजद विधायक मुकेश रौशन को अमित शाह का गुणगान करते देख कार्यकर्ताओं ने चुप कराया. इस दौरान विधायक मुकेश रौशन कार्यकर्ताओं के साथ नारे लगाने लगा रहे थे कि अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
बता दें कि बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भीमराव आंबेडकर को लेकर के टिप्पणी किया था, जिसको लेकर के विपक्ष इन दिनों मुद्दा बना करके जगह जगह प्रदर्शन कर रहा है. उसी प्रदर्शन के दौरान महुआ के विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई.
यह भी पढ़ें:दानापुर में दनादन हुईं फायरिंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घायल, दोस्त को भूना
ध्यान रहें कि राजद विधायक मुकेश रौशनमीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, कभी रोते दिखते हैं तो कभी अपने पिता की याद में रोते हैं. कभी महुआ के सीट को लेकर के परेशान दिखते हैं. कभी उनको जान से मारने की धमकी मिलती है.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत! न्यूज वायरल, जानें पूरा सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!