Bihar News: राबड़ी देवी का ताजिया पूजन करते हुए वीडियो वायरल, लालू यादव भी साथ नजर आए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1807344

Bihar News: राबड़ी देवी का ताजिया पूजन करते हुए वीडियो वायरल, लालू यादव भी साथ नजर आए

Bihar News: राबड़ी देवी का ताजिया पूजन करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है.  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसे हिंदुओं के अपमान अपमान बताते हुए कहा कि कोई ताजिया पूजे या कुछ भी करे, उसपर हमको आपत्ति नहीं है, लेकिन कहीं धर्म निरपेक्षता का ये मतलब नहीं है कि कोई अपने धर्म का अपमान करें और अपने धर्म को नीचा दिखाने का काम करें.

राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव

पटना: Rabri Devi: सोशल मीडिया पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राबड़ी देवी मुहर्रम पर निकाले जाने ताजिया की पूजा करते हुए देखा जा रहा है. वायरल हो रहे विडियो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके पति और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी साथ नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का विडियो वायरल होने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. यह वीडियो मुहर्रम के दिन का बताया जा रहा है. जिसे राजद ने 2 अगस्त को 2 बजकर 59 मिनट पर शेयर किया है. वीडियो राबड़ी आवास का बताया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि मुहर्रम के दिन राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मुस्लिम समाज के कई लोग ताजिया का जुलूस लेकर पहुंचे थे. राबड़ी देवी ने भी इसी दौरान ताजिया का पूजा की थीं. वायरल हो रहे वीडियो में राबड़ी देवी ताजिया का पूजा करते हुए नजर आ रही हैं और लालू प्रसाद यादव सामने कुर्सी पर बैठकर सारी चीजें देख रहे हैं. इस दौरान लालू यादव के चेहरे पर मुस्कान भी दिख रही है. 

 

राबड़ी देवी का ताजिया पूजन करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है.  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसे हिंदुओं के अपमान अपमान बताते हुए कहा कि कोई ताजिया पूजे या कुछ भी करे, उसपर हमको आपत्ति नहीं है, लेकिन कहीं धर्म निरपेक्षता का ये मतलब नहीं है कि कोई अपने धर्म का अपमान करें और अपने धर्म को नीचा दिखाने का काम करें. उस तजिया के तलवार से अपने धर्म के लोग कल्पे और छाती पीटे. बहू बेटी की इज्जत पर हमला करे.  दलित समुदाय पर गोली चलाए, पेशाब करे ये कतई स्वीकार नहीं होगा. वो तजिया पूजे या बुर्का पहन लें, अगर तुष्टीकरण की राजनीति में उन्हें नौटंकी ही करना है तो कुछ भी कर सकते हैं.  लेकिन सभी सनातनी की जिम्मेदारी है कि अपनी पहचान, अपने धर्म का सम्मान करे. अपने धर्म का अपमान हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे.

Trending news