Patna News: राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार चुनाव लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार सीएम का चेहरा होंगे.
Trending Photos
Bihar Politics: जदयू का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ही लड़ा जाएगा. संजय झा ने विपक्ष की तरफ से नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल उठाने पर कहा कि वह लोग स्तरहीन हो चुके हैं, अपने समय में यह लोग कभी भी कहीं यात्रा करने नहीं जाते थे. सुबह जाते थे शाम आ जाते थे. नीतीश कुमार पूरे बिहार में 20 साल से घूम रहे हैं. यात्रा कर रहे हैं उनके बारे में कौन क्या बोल सकता है. इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता सब देख रही है.
संजय झा ने कहा कि जिस तरीके से बाबा भीमराव अंबेडकर का जो अपमान कांग्रेस ने किया है और अमित शाह ने कोई गलत बात नहीं कहीं. मैं तो सदर में मौजूद था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया, उनको भारत रत्न कब मिला यह कांग्रेस बताएं.
अरविंद केजरीवाल की तरफ से नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर संजय झा ने कहा कि हमने जवाब दे दिया है और पूछा है अरविंद केजरीवाल जी आपकी भावना क्या है. यह बताइए, यह वही अरविंद केजरीवाल है. जिन्होंने कोरोना के समय में बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचने का काम किया. यह अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे.
यह भी पढ़ें:'अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें तेजस्वी यादव', JDU नेता ने RJD नेता को लेपट लिया
बिहार में इन्वेस्टमेंट पर संजय झा ने कहा कि बिल्कुल बदलते बिहार के तस्वीर है और आने वाले 5 साल में बिहार कहां से कहां पहुंचेगी या आप लोग देख लीजिएगा.
रिपोर्ट: निषाद कुमार
यह भी पढ़ें: Pragati Yatra: इस तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी,
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!