Supaul Crime News: बिहार के सुपौल में एक महिला को पड़ोसी ने घर में घुसकर रात में गोली मार दी. इस वारदात में महिला घायल हो गई. घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
Supaul News: सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया लबढी वार्ड नंबर 8 में देर रात आपसी रंजिश में पड़ोसी ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से घायल महिला ममता कुमारी को इलाज के लिए अनुमण्डलिय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया गया है. इधर जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में जख्मी महिला के पति विकास कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके पड़ोसी राजेश कुमार ने मेरी भांजी के साथ छेड़खानी किया गया था. उन्होंने कहा कि राजेश कुमार हाल ही में जेल से बाहर निकला है. जिस दिन से बाहर आया है हमारे परिवार को मारपीट की धमकी दे रहा है. इस बीच तीन दिन पहले आरोपी राजेश कुमार हमको मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया. जिसमें उसकी मोटरसाइकिल को हमलोग रख लिए थे.
उन्होंने बताया कि चार दिनों से स्थानीय मुखिया इसको लेकर पंचायती करने की बात कर रहे थे, लेकिन आज जब मामला बिगड़ा तो हमलोग सरपंच और कुछ ग्रामीण के साथ उसी मामले को लेकर जदिया थाना पहुंचे. पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद रात में आरोपी राजेश कुमार कुछ बदमाशों को लेकर घर पहुंच गए और गोली चला दिया. जिसमें उसकी पत्नी ममता कुमारी को गोली लग गयी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें:Pragati Yatra: इस तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी,
इस बाबत त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. एक महिला के जख्मी होने की जानकारी मिली है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
रिपोर्ट: सुभाष झा
यह भी पढ़ें:पटना में पुलिस ने आधी रात लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सड़क पर लग गई लंबी कतारें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!