Ram Mandir: RJD नेताओं में विवादित टिप्पणी करने की होड़, अब मंत्री अनिता देवी के बिगड़े बोल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2049375

Ram Mandir: RJD नेताओं में विवादित टिप्पणी करने की होड़, अब मंत्री अनिता देवी के बिगड़े बोल

Minister Anita Devi On Ram Mandir: RJD विधायक और बिहार सरकार में मंत्री अनिता देवी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत वितरण को पाखंड बताया. उन्होंने कहा कि अक्षत वितरण के नाम पर गरीबों का शोषण हो रहा है. घर-घर में अक्षत पहुंचाने के नाम पर गरीबों से उगाही की जा रही है.  

मंत्री अनिता देवी

Minister Anita Devi On Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से जारी हैं. इस शुभ घड़ी को लेकर देश-दुनिया के करोड़ो रामभक्त उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए राम मंदिर पर राजनीति भी जारी है. मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति के चक्कर में राष्ट्रीय जनता दल में राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करने की होड़ सी मची हुई है. जब से तेजस्वी यादव ने खुलकर राम मंदिर का विरोध किया है, तब से हर रोज कोई ना कोई नेता विवादित बयानबाजी कर रहा है. अब इस लिस्ट में RJD विधायक और बिहार सरकार में मंत्री अनिता देवी का नाम भी शुमार हो गया है. मंत्री अनिता देवी ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण पर सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत वितरण को पाखंड बताया. उन्होंने कहा कि अक्षत वितरण के नाम पर गरीबों का शोषण हो रहा है. घर-घर में अक्षत पहुंचाने के नाम पर गरीबों से उगाही की जा रही है. आरजेडी विधायक ने कहा कि गरीबों के घर आज अक्षत देने की जरूरत नहीं है. उसके जगह पर संविधान की कॉपी देनी चाहिए ताकि गरीब-पिछले लोग अपना अधिकार को समझें तथा उसकी लड़ाई लड़े. 

ये भी पढ़ें- 'अयोध्या में ब्लास्ट करवाएगी BJP...', राम मंदिर और PM मोदी पर RJD MLA के बिगड़े बोल

आरजेडी कोटे से मंत्री अनिता देवी ने कहा कि पूरे देश में प्रचार किया जा रहा है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम आएंगे. ऐसा लग रहा है कि इससे पहले भगवान श्रीराम धरती पर कभी नहीं आए थे. अब 22 जनवरी को भगवान श्रीराम पहली बार आ रहे हैं. इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह और आरजेडी विधायक अजय यादव भी राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: 'शोषण का स्थल बनाया गया...', राम मंदिर पर बिहार के शिक्षा मंत्री ने फिर दिया विवादित बयान

खुद तेजस्वी यादव भी राम मंदिर का मजाक उड़ा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कहा जहां देखे राम मंदिर, राम मंदिर, राम मंदिर हो रहा है, लेकिन जब बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाना पड़ेगा, मंदिर नहीं. उन्होंने आगे कहा था कि अगर भूख लगेगा तो मंदिर जाइएगा, वहां खाना मिलेगा क्या? वहां तो दान देना पड़ता है. तेजस्वी ने बीजेपी पर राम मंदिर के नाम पर अपनी मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है.

Trending news