Ram Mandir: RJD विधायक फतेह बहादुर ने राम मंदिर पर फिर उगली आग, अब शंकराचार्य को भी दी चुनौती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2052406

Ram Mandir: RJD विधायक फतेह बहादुर ने राम मंदिर पर फिर उगली आग, अब शंकराचार्य को भी दी चुनौती

Fateh Bahadur Singh News: RJD विधायक ने राम मंदिर को लेकर पहले जो बातें कही थीं, वह उसपर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के मंदिर में जाएं, तब जाकर के भारत आगे बढ़ेगा. 

RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह

Fateh Bahadur Singh Challenges Shankaracharya: राम मंदिर पर लालू यादव की पार्टी RJD का हमला जारी है. राजद नेता लगातार राम मंदिर पर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर से राम मंदिर पर अमर्यादित टिप्पणी की है. मंदिर को लेकर राजद विधायक ने जो कहा था वह उस पर टिके हुए हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर शंकराचार्य तक को शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी है. फतेह बहादुर ने कहा है कि उन्हें शंकराचार्य से भी ज्यादा ज्ञान है. 

राजद विधायक ने कहा कि वो पूजा करते हैं और मंदिर जाते हैं लेकिन शिक्षा के मंदिर जाते हैं. मंदिर को लेकर उन्होंने इससे पहले जो बातें कहीं हैं उसपर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के मंदिर में जाएं, तब जाकर के भारत आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि 'लोग कहते हैं कि मंदिर में पूजा करो, मैं कहता हूं कि शिक्षा के मंदिर जाओ, विद्यालय जाओ. शिक्षित बनोगे तो आगे बढ़ोगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षामंत्री का हृदय परिवर्तन, बोले- मैं श्रीराम का हूं भक्त

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर राजद विधायक ने कहा कि यह सब आडंबर है. आडंबर को मैं नहीं मानता हूं. यह अंधविश्वासी लोग मानते हैं. हम तो शिक्षा के मंदिर की बात करते हैं, जो बात सावित्रीबाई फुले ने कही थी, हम उसकी चर्चा करते हैं. उन्होंने 22 जनवरी को पूरे देश के स्कूलों में मोमबत्ती जलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चारो तरफ ज्ञान का प्रकाश फैले.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में BJP का 'ऑपरेशन यादव' शुरू, लालू के वोटबैंक में सेंध लगाने आएंगे एमपी के CM मोहन यादव

इस दौरान राजद विधायक पत्रकारों पर अपना गुस्सा निकालते हुए बोले कि मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले फतेह बहादुर देवी दुर्गा, मां सरस्वती और राम मंदिर को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने मां सरस्वती और ब्रह्मा जी पर काफी अभद्र टिप्पणी की थी.

Trending news