'समीक्षा बैठक में दोनों डिप्टी CM को नहीं पूछा गया', RJD ने बीजेपी को सीधे निशाने पर रखा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438481

'समीक्षा बैठक में दोनों डिप्टी CM को नहीं पूछा गया', RJD ने बीजेपी को सीधे निशाने पर रखा

राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर साधा निशाना है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में तीन नंबर पार्टी के सामने बीजेपी की कोई हैसियत नहीं है.

शक्ति यादव, नेता, राजद

Bihar News: राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर साधा निशाना है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में तीन नंबर पार्टी के सामने बीजेपी की कोई हैसियत नहीं है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री को एक्सप्रेसवे और हाईवे की समीक्षा बैठक में नहीं पूछा गया. 

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एक्सप्रेसवे और हाईवे की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया और समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के मंत्री जो उपमुख्यमंत्री भी हैं विजय सिन्हा, उनको नहीं पूछा गया.

शक्ति यादव ने कहा कि दूसरे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी नहीं पूछा गया. दोनों उपमुख्यमंत्री हासिये पर थे और समीक्षा बैठक हो रही थी. बीजेपी कितनी मजबूर है की बैठक में बुलाया नहीं जाता है. बैठक में विभागीय मंत्री नहीं हो, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता. 

TAGS

Trending news