Trending Photos
पटना:Bihar Politics: 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक के जरिए विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाने की कोशिश की जा रही है. जैसे-जैसे बैठक का समय नजदीक आ रहा है इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि विपक्ष में जितने दल हैं सभी के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. वे देश में तीन-तीन महीने के कार्यकाल वाला प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं जो कि संभव नहीं है लेकिन नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना भी टूट गया है.
विपक्षी दलों की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठे हैं. राहुल गांधी ने जब तक यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं तब तक वे बिहार आने के लिए तैयार नहीं थे. बिहार के लोगों को दुख है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार इसलिए एनडीए छोड़कर गए थे कि उन्हें पीएम बनने का सपना दिखाया गया था, लेकिन उनके सपने को भी तोड़ दिया गया.
सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग इस देश के लोकतंत्र को जख्मी कर रहे थे वही लोग महिमामंडित करने का आज काम कर रहे हैं. लोकतंत्र के लिए 25 तारीख का दिन अपने आप में काला दिवस के रूप में होगा. बिहार ने लोकतंत्र को स्थापित किया और आपातकाल में जो नेता कांग्रेस के खिलाफत किये आज उसी की गोद में बैठकर कांग्रेस की महिमामंडित करने का काम कर रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गर्मी वाले बयान पर बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री बुजुर्ग है उन्हें तंग नहीं किया जाये. बिहार में हीट वेव चल रहा है. सरकार को चिंता करनी चाहिए लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता और हिट वेव में भी रोड पर ही दिखेंगे.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें- रांची जगन्नाथपुर मेला की तैयारी पूरी, 10 दिनों तक रहेगी रौनक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम