Tejashwi Yadav: उलगुलान रैली में तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- बिहार में हम अकेले हवा टाइट...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2215194

Tejashwi Yadav: उलगुलान रैली में तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- बिहार में हम अकेले हवा टाइट...

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रांची में आयोजित उलगुलान रैली में कहा कि काला धन लाया जाएगा ये वादा किया गया था लेकिन पूरा नहीं हुआ.

तेजस्वी यादव

रांची: रांची में आयोजित उलगुलान रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के शुरुआत में झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित वहां मौजूद सभी को जोहार बोलकर किया. उन्होंने कहा कि राज्य ने मूड बना लिया है बीजेपी को भगाओ,देश बचाओ. इसके अलावा उन्होंने कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन,चंपई सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम यहां मुद्दों की बात करने आये हैं. दो कुर्सियां खाली हैं. अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की जनता को न्याय करना है. यही गुजारिश है. इसके साथ ही उन्होंने ईडी,आईटी और सीबीआई को बीजेपी के 3 जमाई बताया है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि गठनबन्धन का कोई नेता बीजेपी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है. बीजेपी से बदला लेना है,वोट की चोट देनी है. मोदी आएगा तो 2 करोड़ को नौकरी मिलेगी, काला धन लाया जाएगा ये वादा किया गया था लेकिन पूरा नहीं हुआ. अब ज़माना बदल गया है. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी डरी हुई हुई है. बीजेपी के झूठ से लोग परेशान हो गए हैं. जिस दिन झारखंड बिहार और यूपी मिलकर एक कर मज़बूती से लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नही आने वाली है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि सब एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश करना है. बीजेपी से बदला लेना है. वोट की चोट से मेरा गला बैठा है लेकिन हम बीजेपी की हवा बिहार में टाइट कर दिए हैं. बीजेपी के नेता संविधान खत्म करने की बात कर रहे हैं. किसी माई के लाल में दम नहीं जो हमारे संविधान को खत्म कर सके. जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं उसे देश की जनता खत्म कर देगी.

ये भी पढ़ें- Ulgulan Rally: रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली में मारपीट, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ता भिड़े

Trending news