Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे तो 2 मिनट में आयोग के अध्यक्ष को बदल सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ऐसा नहीं करेंगे.
Trending Photos
Tejashwi Yadav on BPSC Candidates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद विपक्षी दल राजद ने 29 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला. प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज करने के लिए बिहार सरकार की आलोचना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेस्जवी यादव ने की. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई को दुखद बताया और इसकी निंदा की.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 29 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को एक वीडियो बयान में कि यह बहुत दुखद है कि पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की पिटाई की. इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. जो दृश्य सामने आए हैं, वे दुखद हैं. मैं एक युवा हूं और उनकी स्थिति को समझ सकता हूं.
तेजस्वी यादव ने बीपीएससी द्वारा सिर्फ एक केंद्र की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने पर भी सवाल उठाए, जहां पेपर लीक हुआ था. उन्होंने कहा कि 15-16 दिसंबर को बीपीएससी ने एक केंद्र की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. अगर पेपर लीक हुआ था, तो सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा क्यों रद्द की जा रही है? यह एक तरह का सामान्यीकरण है. इसलिए छात्र दोबारा परीक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. मैं भी इसका समर्थन करता हूं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वह पटना पहुंचे थे तो उस दिन भी सबसे पहले गर्दनिबाग अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अभी अभ्यर्थियों से मिलने के बाद मैने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. राजद नेता ने कहा कि हम भी सरकार में रह चुके हैं और हमें वो सिस्टम भी पता है कि अगर आंदोलन को कुचलना है तो कैसे कुचला जाता है?
राजद नेता ने कहा कि बीपीएससी आयोग कुछ नहीं है. आयोग के अध्यक्ष को किसने बनाया मुख्यमंत्री ने बनाया? मुख्यमंत्री अगर चाहे तो 2 मिनट में आयोग के अध्यक्ष को बदल सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ऐसा नहीं करेंगे. इस सर्दी में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है, लोगों का दिल दहल जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप
बता दें कि 29 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को पटना के गांधी मैदान में हजारों प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. छात्र 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:दिल्ली के किसान आंदोलन से सीखें... प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों को उकसा तो नहीं रहे थे?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!