बिहार: नीतीश कुमार के शपथ को लेकर राजभवन में जोरों पर तैयारियां, कई नेता बन सकते हैं मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar786720

बिहार: नीतीश कुमार के शपथ को लेकर राजभवन में जोरों पर तैयारियां, कई नेता बन सकते हैं मंत्री

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज कई नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसमें जेडीयू, बीजेपी के अलावा सहयोगी हम और वीआईपी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

बिहार के सीएम के रूप में सातवीं बार शपथ लेंगे नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

ब्रजेश मिश्रा/पटना: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा. इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहें हैं. डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री पद तक को लेकर क्या रूपरेखा होगी, इसकी चर्चा जोरों पर हैं. वहीं, शाम साढ़े चार बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में तैयारियां तेजी से हो रही है.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज कई नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसमें जेडीयू, बीजेपी के अलावा सहयोगी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालांकि, सरकार की रूपरेखा क्या होगी, इसको लेकर देर रात तक बैठकों का दौर एनडीए में जारी रहा.  
 
राजभवन के मुताबिक, राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें 34 वीआईपी सीटें हैं. 18 से 21 नवंबर तक छठ पूजा है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज हो सकता है. 

नियम के मुताबिक, विधानसभा की क्षमता का 15 प्रतिशत कैबिनेट हो सकता है. इस लिहाज से 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में कुल 36 नेता मुख्यमंत्री सहित मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन आज कितने नेता मंत्री पद की  शपथ लेंगे, ये अभी तक साफ नहीं है.