हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई कचरे की गाड़ी, एक सफाई कर्मी की मौत, दो घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1373536

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई कचरे की गाड़ी, एक सफाई कर्मी की मौत, दो घायल

घटना से आक्रोशित लोगों ने कंजर टोला के समीप निर्मली से भलुआही जाने वाली मुख्य सड़क को बांस बल्ला से जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर आक्रोश व्यक्त किया.

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई कचरे की गाड़ी, एक सफाई कर्मी की मौत, दो घायल

सुपौलः हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई. मामला सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत का हैं. घटना में दो सफाईकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इधर ललमिनिया पंचायत के कंजर टोले वार्ड 11 के निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार की बिजली करेंट से मौत हो गयी. तीनों सफाईकर्मी ललमिनिया पंचायत के कंजर टोला वार्ड नंबर 11 का रहने वाले हैं.

लोगों ने की नारेबाजी
घटना से आक्रोशित लोगों ने कंजर टोला के समीप निर्मली से भलुआही जाने वाली मुख्य सड़क को बांस बल्ला से जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर आक्रोश व्यक्त किया. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना और नदी थाना के थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन आक्रोशित लोगों ने जिला पदाधिकारी को घटना स्थल पर आने की मांग पर अड़े हुए थे. उक्त दोनों थाना अध्यक्ष ने मामले शांत करने के लिए एक घंटे तक लगे रहे. इधर मुख्य सड़क को बांस बल्ला से जाम किए जाने से सड़क के दोनों तरफ बड़ी और छोटी गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा.

पिता ने दी घटना की जानकारी
लगभग दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी के आश्वाशन के बाद जाम को हटवाया गया. ललमिनिया पंचायत के कंजर टोला वार्ड नंबर 11 निवासी मृतक अजय कुमार के पिता मोती लाल कंजर ने बताया कि 25 वर्षीय बेटे अजय बंजारा, 50 वर्षीय गोविंद बजारा और18 वर्षीय ओम बंजारा निर्मली नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में काम करते हैं. हर दिन की भांति उक्त तीनों लोग सफाई करने के लिए निर्मली गए और अपने काम में लग गए. बताया कि सफाई करने वाले गाड़ी लेकर निर्मली नगर पंचायत के थाना चौक से पश्चिम हीरो एजेंसी के समीप साफ सफाई के लिए गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगे ढलान पर ले गए. फिर गाड़ी को पीछे करने के दौरान हीरो एजेंसी के समीप लगे बिजली पोल के से टकरा गई. बिजली के खम्बे में गाड़ी टकराने के बाद बिजली तार टूट कर गाड़ी के ऊपर गिर गया. इससे अजय बंजारा की मौत मौके पर ही हो गई. 

वहीं गाड़ी में बैठे गोविंद कुमार बंजारा और ओम बंजारा को बिजली के झटके लगने के साथ ही चोटें भी आईं और उक्त दोनों बाल-बाल बच गए. उक्त दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. उधर उक्त दोनों थाना अध्यक्षों के समझाने-बुझाने पर कंजर टोला के ग्रामीण व परिजनों ने अपनी सहमति जताई. परिजनों की सहमति के बाद जाम को हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

रिपोर्टः मोहन प्रकाश

Trending news