Bihar News: बिहार के कई क्षेत्र में अफवाह फैलने की वजह से लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.
Trending Photos
Katihar: बिहार में भले ही कोरोना (Coronavirus) मामले में कमी आई हो लेकिन अब भी सरकार के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना एक चुनौती है. दरअसल, बिहार के कई क्षेत्र में अफवाह फैलने की वजह से लोग कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.
कटिहार में लोगों ने बताया कि आखिर वह वैक्सीन लगवाने के लिए सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है कि वैक्सीन लगवाने से कुछ लोगों की मौत हो गई है.
ऐसे में लोग अपने जान को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. यही वजह है कि कटिहार के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर दिन भर कर्मी के बैठे रहने के बाद भी या तो काफी कम लोग टीकाकरण के लिए आते हैं या फिर आते ही नहीं हैं.
Bihar: People in rural areas of Katihar are reluctant to take COVD vaccine jabs due to lack of awareness
"There is hesitancy among people regarding the vaccine. We have heard that some people died after taking jabs," said a local in Budhel area of the district yesterday pic.twitter.com/SxJH60kBJH
— ANI (@ANI) June 11, 2021
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके इसके लिए अब पटना प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन और दिन 24 घंटे वैक्सीन देने की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- कोविड टीकों की बर्बादी पर केंद्र व हेमंत सरकार आमने-सामने, जानें क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24×7 टीकाकरण के लिए दो केंद्रों का चयन कर लिया है.हालांकि, राजधानी पटना व दूसरे शहरी क्षेत्रों में तो वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी आई है लेकिन अब भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग उम्मीद मुताबिक वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.