बिहार: मंत्री अशोक चौधरी बोले- रघुवर दास को जयचंद के बारे में बेहतर पता होगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar615431

बिहार: मंत्री अशोक चौधरी बोले- रघुवर दास को जयचंद के बारे में बेहतर पता होगा

जेडीयू नेता ने कहा कि आजसू (AJSU) जैसे दल को साथ नहीं लेने से स्थिति बदली. साथ ही अब चुनाव के नतीजे सामने आ गए तो, रघुवर दास भले ही कुछ कहें.

बिहार सरकार में मंत्री हैं अशोक चौधरी. (फाइल फोटो)

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के बयान पर कहा कि बीजेपी (BJP) में जयचंद कौन ये रघुवर दास ही बता सकते हैं.

उन्होंने कहा कि रघुवर दास को जयचंद के बारे में बेहतर पता होगा. अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में अकेले लड़ने की वजह से बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

जेडीयू नेता ने कहा कि आजसू (AJSU) जैसे दल को साथ नहीं लेने से स्थिति बदली. साथ ही अब चुनाव के नतीजे सामने आ गए तो, रघुवर दास भले ही कुछ कहें.

वहीं, बीजेपी के बीते 2 साल में गिरते ग्राफ पर अशौक चौधरी ने कहा कि ये सही है कि कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई है. हालांकि, लोकसभा चुनाव से स्थिति बहुत बेहतर रही थी.

उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति बहुत बेहतर रही है और आगे भी रहेगी. जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार में अन्य प्रदेशों की तरह स्थिति नहीं बनने वाली है क्योंकि यहां नीतीश कुमार जैसे विजन वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री हैं. साथ ही बिहार में विकास के कामों को धरातल पर उतारा जा रहा है.