रांची: नए साल के जश्न के बीच हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की जताई संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar617773

रांची: नए साल के जश्न के बीच हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की जताई संभावना

मौसम का मिजाज भी बदला बदला सा दिख रहा है. कड़ाके की ठंड और शाम में हल्की बारिस के बीच लोग नए साल मना सकते हैं.

कड़ाके की ठंड और शाम में हल्की बारिस के बीच लोग नए साल मना सकते हैं.

रांची: झारखडं की राजधानी रांची जहां नए साल के जश्न को लेकर पूरा शहर मस्ती में डूब है वहीं, मौसम का मिजाज भी बदला बदला सा दिख रहा है. कड़ाके की ठंड और शाम में हल्की बारिस के बीच लोग नए साल मना सकते हैं.

मौसम विभाग की मानें तो 1 जनवरी से सुबह में मौसम ठीक रहेगा लेकिन शाम में कुछ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, 2 जनवरी से और 3 जनवरी को काफी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

बहरहाल, अब यह देखना होगा आखिरकार जहां नए साल के जश्न में लोग मस्ती करते नजर आएंगे लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि हल्की बारिश से लोगों को परेशानी हो सकती है.