रांची नगर निगम ने सिटी बस का भाड़ा और पार्किंग शुल्क बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. 21 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस संबंध में निगम का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके तहत सिटी बस का भाड़ा लेकर 50 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है.
Trending Photos
अभिषेक भगत/रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Nagar Nigam) में होने वाली बोर्ड की बैठक में सिटी बस में बैठने वाले यात्री किराया और पार्किंग शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके बाद सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों को किराया महंगा देना होगा. साथ ही साथ पार्किंग शुल्क भी अधिक किया जाएगा. दरअसल, सिटी बस में बैठने से लेकर पार्किंग किराया, गाड़ी खड़ी करना महंगा होने जा रहा है.
रांची नगर निगम ने सिटी बस का भाड़ा और पार्किंग शुल्क बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. 21 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस संबंध में निगम का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके तहत सिटी बस का भाड़ा लेकर 50 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है. वर्तमान कचहरी चौक से भाया मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौहान पांच रुपए है जिसे निगम बढ़ाकर 10 रुपए रख कर सकता है. वहीं, कचहरी चौक से लेकर कांटा टोली कांटा टोली से गोल चक्कर का भाड़ा 20 रुपए से 30 रुपए किए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा.
इसके अलावा पार्किंग शुल्क में दोपहिया वाहन अभी पांच रुपए तीन घंटे का है, जिसे निगम बढ़ाकर दस रुपए करने की तैयारी में है. वहीं, चार पहिया वाहन पार्किंग शुल्क तीन घंटे में बीस रुपए है. निगम किराया बढ़ाकर बोर्ड से मंजूरी मिलने पर फरवरी माह से इन बदलावों को लागू कर सकता है. कम भाड़ा के कारण आधी सिटी बसें खड़ी है. वर्तमान में निगम सिर्फ 20 सिटी बसें रोज चला रहा है जबकि निगम के पास 51 सिटी बसें लेकिन प्राइवेट ऑटो चालकों की तुलना में सिटी बस का भाड़ा कम होने के कारण निजी चालक सिटी बस नहीं चलाना चाहते हैं.
इस कारण निगम की आधे से अधिक बसें खड़ी है. चालकों का कहना है कि एक तरफ कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बसों की क्षमता के अनुसार बैठाना, ऊपर से डीजल की कीमत करीब 80 रुपए पहुंच गई है.