'युद्ध और संघर्षों के बीच राजधर्म के पथ पर चल रहे हेमंत सोरेन', बोले बाबा रामदेव
Advertisement

'युद्ध और संघर्षों के बीच राजधर्म के पथ पर चल रहे हेमंत सोरेन', बोले बाबा रामदेव

Jharkhand News: रामदेव गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात झारखंड मंत्रालय में हुई. 

रामदेव ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात. (तस्वीर साभार-@JharkhandCMO)

रांची: योग गुरू बाबा रामदेव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रशंसा की है. बाबा रामदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन ने जीवन भर संघर्ष किया है. जेलों से लेकर सीबीआई तक क्या-क्या कष्ट नहीं सहे. ये (हेमंत) भी युद्ध और संघर्षों के बीच अपने राजधर्म के पथ पर संघर्षपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं.'

'अच्छा काम कर रहे मुख्यमंत्री'
रामदेव ने हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के लोगों के कल्याणकारी योजना को लेकर आगे चल रहे हैं और बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.'

झारखंड मंत्रालय में हुई मुलाकात
दरअसल, रामदेव गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात झारखंड मंत्रालय में हुई. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. रामदेव से हेमंत सोरेन की मुलाकात की तस्वीर भी मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर शेयर की और लिखा, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से योग गुरु बाबा रामदेव ने भेंट की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी.'

रामदेव ने साधी चुप्पी
बता दें कि रामदेव बुधवार शाम को रांची पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार को पंतजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हालांकि, रामदेव से जब झारखंड की ताजा सियासी हलचल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें-झारखंड: बड़े सियासी दांव खेलने की तैयारी में हेमंत सोरेन, 11 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र

Trending news