Advertisement

Ramdev

alt
Jan 29,2023, 19:22 PM IST
alt
योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव पारसनाथ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. योग गुरु स्वामी रामदेव सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.योग गुरु स्वामी रामदेव गिरिडीह के पारसनाथ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे ने बताया कि गिरिडीह के पारसनाथ में महापराण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्वामी प्रशन महाराज के द्वारा आज 557 दिन के बाद अपना मौन व्रत तोड़ेंगे और भोजन ग्रहण करेंगे. उसी आयोजन में शामिल होने के लिए स्वामी रामदेव देवघर पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग होते हुए पारसनाथ गए.
Jan 28,2023, 22:22 PM IST
View More

Trending news