हजारीबाग में सीमा हैदर जैसा मामला! बच्चे के साथ प्रेमी से मिलने पहुंची पोलैंड की बारबरा,कहा-जल्द करनी है शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1786183

हजारीबाग में सीमा हैदर जैसा मामला! बच्चे के साथ प्रेमी से मिलने पहुंची पोलैंड की बारबरा,कहा-जल्द करनी है शादी

प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि सात समंदर पार पोलैंड से महिला टूरिस्ट वीजा के सहारे अपने प्रेमी शादाब आलम से मिलने भारत चली आई.

 (फाइल फोटो)

हजारीबाग: प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि सात समंदर पार पोलैंड से महिला टूरिस्ट वीजा के सहारे अपने प्रेमी शादाब आलम से मिलने भारत चली आई. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के प्यार में तब्दीली की खबर देश के अलग अलग हिस्से से आती रहती है लेकिन आज एक ऐसी प्रेमी जोड़े की खबर से आपको रूबरू करा रहे हैं, जिसकी दोस्ती की शुरुआत तो इंस्टाग्राम से हुई फिर बाद में यही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. 

 

प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि सात समंदर पार पोलैंड से महिला टूरिस्ट वीजा के सहारे अपने प्रेमी शादाब आलम से मिलने भारत चली आई. दरअसल शादाब झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. भारत आईं अपने पोलैंड की प्रेमिका बारबरा पोलाक को शादाब भारत के विभिन्न खूबसूरत जगहों पर भ्रमण कराने के बाद हजारीबाग लेकर आए और यहां के खूबसूरत वादियों से रूबरू कराया. बताया जाता है कि प्रेमी जोड़े में युवक शादाब आलम पिता स्व शाहूद मलिक एवं माता स्व.मुसरत खातून जो की कटकमसांडी क्षेत्र अंतर्गत खुटरा का रहने वाला है.

इनके द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से विदेश की पोलैंड निवासी बारबरा पोलार्क से वर्ष 2021 में बातचीत शुरू हुई और बातचीत यहां तक पहुंच गई कि लड़की उनसे मिलने के लिए उनके गांव आ पहुंची. कुछ दिनों के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लड़की बारबरा पोलार्क की एक 6 वर्ष की बेटी अनन्या भी है जिसको शादाब ने अपनाया है. बेटी अनन्या शादाब को डैड कहा कर पुकारती है. इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो कुछ लोग एतराज जताते नजर आए.इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया.

शादाब ने कहा कि बारबरा पोलार्क से प्रेम की गाथा हमारी वर्ष 2021 में प्रारंभ हुई थी. इंस्टाग्राम के माध्यम से हमारी बातचीत शुरू हुई थी और तब से हम लोग एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे और इस बीच हम दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया.बारबरा पोलार्क के बारे में कहा की उसे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. हम लोग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. साथ ही कहा कि मैं काम की तलाश में हूं एक अच्छा काम करना चाहता हूं. बारबरा पोलक एवं बेटी अनन्या से बहुत प्रेम करता हूं.

साथ ही विदेशी मेहमान बारबरा पोलक ने पॉलिश भाषा में कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा.मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ. साथ ही कहा की हॉलैंड में मेरा खुद का घर,कार है. वहां मेरे पास सब कुछ है नौकरी है मैं तो सिर्फ इंडिया और हजारीबाग आई हूं, शादाब के लिए. मैं शादाब से काफी खुश हूं और हम लोग बहुत जल्द एक दूजे के होने वाले हैं.

Trending news