Bharat Bandh: झारखंड में कई हाईवे पर लगा जाम, गिरिडीह में ट्रेनें रूकी, हजारीबाग में राहगीरों को पीटा, जानें कहा कैसा रहा असर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2393994

Bharat Bandh: झारखंड में कई हाईवे पर लगा जाम, गिरिडीह में ट्रेनें रूकी, हजारीबाग में राहगीरों को पीटा, जानें कहा कैसा रहा असर

Bharat Bandh: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत भारत बंद का झारखंड के हजारीबाग, धनबाद, चाईबासा, गिरिडीह, रांची और रामगढ़ सहित कई अन्य शहरों में व्यापक असर पड़ा है.

Bharat Bandh: झारखंड में कई हाईवे पर लगा जाम, गिरिडीह में ट्रेनें रूकी, हजारीबाग में राहगीरों को पीटा, जानें कहा कैसा रहा असर

रांची: Bharat Bandh: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत भारत बंद का झारखंड के हजारीबाग, धनबाद, चाईबासा, गिरिडीह, रांची और रामगढ़ सहित कई अन्य शहरों में व्यापक असर पड़ा है. बंद समर्थकों ने रांची-जमशेदपुर, रांची-पटना और गिरिडीह-रांची मार्ग में कई जगहों पर जाम लगाया है. 

गिरिडीह में कुछ ट्रेनों को भी रोका गया है. बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. हजारीबाग में सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की है. यहां रांची-पटना रोड को जाम कर दिया गया. शहर और कस्बों में दुकानें बंद करा दी गईं. बस स्टैंड से गाड़ियां नहीं खुलने दी गईं. पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में झारखंड से बंगाल और ओडिशा को जोड़ने वाले हाईवे को जाम कर दिया गया है. इन दोनों राज्यों से आवागमन पूरी तरह ठप है. 

यह भी पढ़ें- Champai Soren: झारखंड में सियासी हलचल तेज, चंपई सोरेन बनाएंगे अपनी पार्टी, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

जमशेदपुर शहर में एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड को जाम कर दिया गया है. चाईबासा में बंद समर्थकों ने बाजार और दुकानें बंद करा दीं. यहां शहर में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को जाम कर दिया गया है. धनबाद जिले में भी भारत बंद का असर देखने को मिला है. यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जगह-जगह बंद समर्थक ने सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी है. 

रांची शहर में स्कूल बंद रखे गए हैं. हरमू, दलादिली, कोकर चौक और मोरहाबादी में बैरिकेडिंग लगाकर एवं टायरों में आग लगाकर आवागमन रोका गया. रांची से लंबी दूरी की बसें भी नहीं खुलीं. सुरक्षा बलों की व्यापक पैमाने पर तैनाती की गई है. साहिबगंज जिले के बरहेट और बोरियो प्रखंडों में बंद का व्यापक असर है. बाजार बंद करा दिए गए हैं. रामगढ़ में रांची-पटना हाईवे पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी है. यहां कुछ एंबुलेंस को भी रोके जाने की सूचना है.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

Trending news