Trending Photos
Patna: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार रात आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के एक मजदूर और उसी राज्य के दो अन्य लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ये हमला पुलवामा के गडूरा इलाके में हुआ.
मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद जालू के पुत्र मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. घायलों की पहचान मोहम्मद अजीज के पुत्र मोहम्मद आरिफ और बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के पुत्र मोहम्मद मजबूल केरूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर है. इस बीच इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी हमला गदूरा इलाके में हुआ. वहीं, इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान ने कहा कि हिंसा को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है.
गौरतलब है कि आतंकी कश्मीर घाटी में लगातार प्रवासी मजदूरों और कर्मचारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पहले भी हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष प्रवासी नागरिकों की जान चली गई है. हालांकि बाद में सरकार और पुलिस ने टारगेट किलिंग में शामिल कई आतंकियों को मार दिया था.
(इनपुट: भाषा)