खूंटी : बिहार और झारखंड में हर रोज सड़क दुर्घटना की खबरें बड़ी संख्या में आती रहती हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में हर रोज कई जिदगियों की सांस टूटने की खबर सामने आती रहती है. इन सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला आज भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉन्ग साइड में जाकर बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर 
खबर आ रही है कि खूंटी-रांची मार्ग पर फूदी के पास अमित बस ने रॉन्ग साइड जाकर सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज गति से खूंटी से रांची की ओर जा रही अमित बस के चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर सिल्दा बुद्धू टोली के दो लोगों को चपेट में ले लिया. वहीं बाइक सवार दो में से एक व्यक्ति बस के अंदर फंस गया और दूसरा बाहर सड़क पर रह गया. 


दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया
सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया. लोगों का कहना है कि पुलिस ने बस चालक से बस ले जाने के लिए कहा. जिसके बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पैर कई जगह से टूट गए हैं. जिसे काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया. 


समाचार लिखे जाने तक एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. घायल सूरज मुंडा ने बताया कि ऑटो धीरे किया था उस समय हम लोग सड़क के किनारे खड़े थे और बस आकर बस ने टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल युवक के चाचा मंगा मुंडा ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े उनके भतीजे को अमित बस ने दाहिनी ओर रॉन्ग साइड में आकर टक्कर मारी है. वहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल भेजने के बाद वह पुलिस लोगों के साथ थी और पुलिस प्रशासन ने वाहन चालक को भगा दिया. 
(रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार)


ये भी पढ़ें- बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान को मारी गोली, गंभीर रूप से किया घायल