Jharkhand News: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1870337

Jharkhand News: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

Jharkhand News: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से जेल में बंद कैदी को घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर रिम्स पहुंचे. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

Jharkhand News: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

रांची: Jharkhand News: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से जेल प्रबंधन चोरी के आरोपी कैदी को घायल अवस्था में लेकर रिम्स पहुंचे है और रिम्स में इलाज के दौरान उसे कैदी की मौत हो जाती है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक का परिवार रिम्स पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है, मृतक कैदी का नाम रहमतुल्लाह अंसारी बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 20 वर्ष थी. उसे चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था

राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला रहमतुल्लाह अंसारी चोरी के आरोप में जेल में बंद था. उसके पिता सोमवार को जेल जाकर रहमतुल्ला से मुलाकात करते हैं. जब रहमतुल्ला के पिता उसके हाल-चाल की जानकारी लेते हैं तो वह बताता है कि यह जगह अच्छी नहीं है और बहुत परेशान है उसे यहां से जल्द बाहर निकल जाए. इसके बाद कुछ पैसे देकर उसके पिता उसे छोड़कर वापस चले जाते हैं कि जल्द ही उसकी जमानत हो जाएगी.

मृतक के पिता भले ही अपने बेटे को यह उम्मीद देकर वापस अपने घर लौट आए लेकिन मन ही मन उसे अपने बेटे की एक बात परेशान कर रही थी कि उसने कहा था कि यह जगह अच्छी नहीं है यहां से उसे जल्द निकाल लिया जाए। इससे पहले की वह कुछ कर पाते आज सवेरे जेल प्रबंधन की तरफ से एक कॉल आता है कि उसके बेटे ने आत्महत्या की कोशिश की है और रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

मृतक के परिवार का सीधे तौर पर यह आरोप है कि रहमतुल्ला ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है और जेल प्रबंधन इसे आत्महत्या की शक्ल देने की साजिश रच रहा है क्योंकि अगर उसने आत्महत्या की होती तो उसके बदन पर बीच बचाव के दौरान जख्म के निशान नहीं होते। वहीं परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: 5 साल तक नहीं हुई सिविल जज परीक्षा, उम्र एक्सपायर होने पर झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहत

 

Trending news