Sandhya Topno Murder: SI संध्या टोपनो की मौत पर BJP ने बोला हमला, कहा-तस्करों को मिला है राज्य सरकार का समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1266087

Sandhya Topno Murder: SI संध्या टोपनो की मौत पर BJP ने बोला हमला, कहा-तस्करों को मिला है राज्य सरकार का समर्थन

रांची के तुपुदाना में पशु तस्करों की गाड़ी ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला है. उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. ये घटना बुधवार तड़के तीन बजे की है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: रांची के तुपुदाना में पशु तस्करों की गाड़ी ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला है. उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. ये घटना बुधवार तड़के तीन बजे की है. इसे लेकर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप है, वहीं, बीजेपी ने राज्य में विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं.

बीजेपी ने बोला हमला

राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस घटना को लेकर विधि-व्यवस्था पर राज्य सरकार पर हमला बोला है. इसको लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने वीडियो जारी करते कहा कि गौ तस्करी का कारोबार हेमंत सरकार में लगातार बढ़ा है. राज्य सरकार का समर्थन तस्करों को प्राप्त है. यह घटना बताती है कि राज्य जंगल राज की ओर है. उन्होंने राज्य सरकार से गो तस्करी पर रोक के लिए अविलंब सख्त कदम उठाने की मांग की है.

 

बाबूलाल मरांडी ने भी बोला हमला

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दारोगा संध्या की हत्या पर राज्य सरकार पर हमला बोला हाही. इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है और सरकार बेफिक्र है. राज्य की राजधानी में तस्करों द्वारा दारोगा को कुचल देने की घटना यही बताती है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? 

राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि तस्करों के आगे सरकार बेबस दिख रही है. इस वारदात को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें सजा दिलायी जाये.

जानें क्या है मामला

बता दें कि झारखंड पुलिस की 2018 बैच की दारोगा संध्या पुलिस टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग के लिए रांची-खूंटी रोड पर हुलहुंडू के पास तैनात थीं. पशुओं से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने दुस्साहसिक तरीके से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए महिला दारोगा को रौंद डाला.

रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि महिला दारोगा को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैन को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि खूंटी और गुमला जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहनों पर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसे लेकर रांची पुलिस को भी अलर्ट किया था. इसी सूचना पर दारोगा संध्या टोपनो ने अपनी टीम के साथ हुलहुंडू के पास देर रात से चेकिंग लगायी थी.

(इनपुट: एजेंसी)

 

Trending news