Jharkhand News: पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन,आईईडी बम बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1396858

Jharkhand News: पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन,आईईडी बम बरामद

कोबरा 203 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र ने बताया कि शनिवार को बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए एक-एक किग्रा के चार आईईडी टिफिन बम, विस्फोट में उपयोग करने वाला तार आदि को बरामद किया गया है.

 

Jharkhand News: पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन,आईईडी बम बरामद

रांची : Jharkhand News: गढ़वा स्थित बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान चलाकर शनिवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है. दरअसल, बूढ़ा पहाड़ कैंप पर तैनात कोबरा 203 बटालियन द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पहाड़ की तलहटी पर बसे तूमेरा गांव के समीप जंगल से भारी मात्रा में चार आईईडी बम, दवाइयां और नक्सलियों द्वारा छुपाएं गई अन्य सामग्री बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोबरा बटालियन को मिली बड़ी सफलता
कोबरा 203 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र ने बताया कि शनिवार को बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए एक-एक किग्रा के चार आईईडी टिफिन बम, विस्फोट में उपयोग करने वाला तार और काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां बरामद की गई हैं. कोबरा 203 बटालियन द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में इनके अलावा अमर सिंह मीणा, इंस्पेक्टर जेफ्री, हेड कांस्टेबल राकेश बृजेश, कॉन्स्टेबल विजय विनोद और डैनी मुख्य रूप से शामिल थे.

पुलिस द्वारा बरामद की गई सामग्री की सूची
बता दें कि कॉरडेक्स अप्रॉक्स वायर 300 मीटर, कैन आईईडी एक केजी चार पीस, 5D दो पीस, चार्जर एक पीस, सिरिंज तीन पीस, कार्बन पेपर एक बंडल, बैरल एक पीस, बेल्ट एक पीस, पाउच चार पीस, 10 D एक पीस, आईडी कार्ड चार पीस,  बीटाडीन दवा दो पीस, स्किन मल्हम, सलाइन बोतल डीएनएस सात पीस,  ब्लेड एक पैकेट, NS दो पीस, मेडिसिन एक बॉक्स, आरआई तीन पीस, मेट्रोनिडाजोल तीन पीस, हेमोसील सिरफ एक पीस, मैटरकेम एक पीस, सिरिंज 100 पीस, कॉटन बंडल एक पीस, मलेरिया कीट 32 पीस, सलाइन पाइप एसपीएस पांच पीस, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट 16 पीस, डेमो सीड एमपीएस एक पीस, ऑक्सीटेट दवा एक पीस,  हिमालया लिव-52 डीएस एक पीस आदि सामग्री बरामद की गई है.

ये भी पढ़िए- Bhojpuri Actress Fitness : भोजपुरी की इन एक्ट्रेस की फिटनेस है लाजवाब, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है टक्कर

Trending news