Trending Photos
Ranchi: पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. निशिकांत दुबे ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकपाल को शिकायत दर्ज कराने की जानकारी देते हुए पोस्ट कर कहा, "सीबीआई सीबीआई सुनते सुनते थक गया हूं. आज लोकपाल को शिकायत दर्ज करा दिया. सांसद, मंत्री का भ्रष्टाचार लोकपाल ही देखता है, सीबीआई ही उसका माध्यम है."
CBI- CBI सुनते सुनते थक गया हूँ । आज लोकपाल को शिकायत दर्ज करा दिया । सांसद,मंत्री का भ्रष्टाचार लोकपाल ही देखता है,CBI ही उसका माध्यम है ।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 21, 2023
इससे पहले शनिवार को दिन में ही महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाते हुए निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा. दुबई से संसद के आईडी खोले गए, उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थे. इस एनआईसी पर पूरी भारत सरकार है, देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग, केंद्रीय एजेंसी. क्या अब भी तृणमूल कांग्रेस व विपक्षियों को राजनीति करना है, निर्णय जनता का, एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दिया."
कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा ।दुबई से संसद के id खोले गए,उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थे।इस NIC पर पूरी भारत सरकार है,देश के प्रधानमंत्री जी,वित्त विभाग,केन्द्रीय एजेंसी ।क्या अब भी @AITCofficial व विपक्षियों को राजनीति करना है,निर्णय जनता का ,NIC ने…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 21, 2023
आपको बता दें कि निशिकांत दुबे द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ही लोक सभा स्पीकर के निर्देश पर सदन की ऐथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने इस मामले के सारे तथ्य और सबूत कमेटी के सामने रखने के लिए पहले से ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को 26 अक्टूबर को कमेटी के सामने पेश होने को कह रखा है.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)