चाईबासा में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार, टीका नहीं होने पर कई सेंटर्स बंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar941581

चाईबासा में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार, टीका नहीं होने पर कई सेंटर्स बंद

Jharkhand Corona Vaccine News: कोरोना वैक्सीन के आभाव को लेकर लोग सरकारी व्यवस्था को कोस भी रहे हैं. लोगों का कहना है कि बूथ पर टीकाकरण न होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

चाईबासा में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार (File Photo)

Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना रोधी टीका कोविशील्ड (Corona Vaccine) की खेप पहुंच चुकी है. जिले में टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है. ऐसे में जिन लोगों को कोविशील्ड का दूसरा डोज लेना था उनकी लम्बी लाइन आज टीकाकरण केन्द्रों (Corona Vaccine) पर देखने को मिली. टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में हाल के दिनों में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन टीके की आपूर्ति उस मात्रा में नहीं हो पा रही है जिस मात्रा में लोग वैक्सीन लेने पहुंच रहे है. यही वजह है कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यही नहीं वैक्सीन के आभाव को लेकर लोग सरकारी व्यवस्था को कोस भी रहे हैं. लोगों का कहना है कि बूथ पर टीकाकरण न होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोईं पर वैक्सीन कम होने से टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही. पीएचसी पर 310 और पीएचसी नरोईयां में 217 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके भारती ने बताया कि इसमें युवा और 45 से उपर वाले लाभार्थी शामिल रहे. 

लालगंज के लहंगपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी शनिवार को 32 युवाओं ने कोरोना से बचाव का टीका लिया. इसमें बीस लोगों को ही मात्र टीके का दूसरा डोज दिया गया. टीका लगवाकर आधे घंटे ठहरने के बाद लोग अपने घर चले गए. वैक्सीन की कमी से कम लोगों का टीकाकरण किया गया. वहीं, कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीका की रफ्तार धीमी रही. कुछ दिनों पूर्व एक हजार से ऊपर टीकाकरण चल रहा था लेकिन जिले में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रतिशत आधी हो गयी है. बूथ पर मात्र 500 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया.

पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार जितना टीका उपलब्ध करा रही है, उसे सभी टीकाकरण केन्द्रों में सामान रूप से विभाजित कर भेजा जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है की टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे सभी लोगों को टीका लगाया जा सके. लेकिन इसमें टीका सही मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से लोगों की मांग के अनुरूप सभी को टीका नहीं लग पा रहा है. सीएस डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ने जिला वासियों को धैर्य रखने की अपील की है.. और कहा है की सभी को धीरे धीरे कोरोना रोधी टीका लगाया जायेगा. टीका लगवाने के लिए लोग परेशान ना हों. 

Trending news