ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए 'सीयूईटी' परीक्षा 17 राज्यों के कई केंद्रों पर रद्द, जानें अगली तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1288796

ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए 'सीयूईटी' परीक्षा 17 राज्यों के कई केंद्रों पर रद्द, जानें अगली तारीख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने बताया कि तकनीकी कारणों से परीक्षा की दूसरी पाली के प्रश्न पत्र शाम 5 बजे तक अपलोड किए जा सके और 489 केंद्रों पर डाउनलोड 5 बचकर 25 मिनट पर शुरू हो सका.

परीक्षाओं का पहला स्लॉट 15 जुलाई से आयोजित किया गया था जो पूरा हो चुका है.

नई दिल्ली/रांची: विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से देशभर में 17 विभिन्न राज्यों के कई परीक्षा केंद्रों में 04 अगस्त 2022 (पहली पाली) के लिए निर्धारित सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा को 12 अगस्त 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने बताया कि तकनीकी कारणों से परीक्षा की दूसरी पाली के प्रश्न पत्र शाम 5 बजे तक अपलोड किए जा सके और 489 केंद्रों पर डाउनलोड 5 बचकर 25 मिनट पर शुरू हो सका. जबकि यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से परीक्षा शुरू होने वाली थी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक अब पूरी स्थिति पर परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों और शहर के समन्वयकों से जमीनी रिपोर्ट मांगी गई है. परीक्षा केंद्रों की सिफारिशों के आधार पर, 04 अगस्त 2022 (शिफ्ट 2) (दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक) के लिए निर्धारित दूसरी पाली को रद्द कर दिया गया है और इसे अब 12 से 14 अगस्त 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी भारत भर के लगभग 259 शहरों और भारत के बाहर 09 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर 15 जुलाई 2022 से 20 अगस्त 2022 तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - 2022 आयोजित कर रही है. इन परीक्षाओं का पहला स्लॉट 15 जुलाई से आयोजित किया गया था जो पूरा हो चुका है.

देशभर में करीब 7 लाख छात्रों के लिए गुरुवार 4 अगस्त से इन परीक्षाओं का दूसरा स्लॉट शुरू हो गया है. विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से, 04 अगस्त 2022 (पहली पाली) के लिए निर्धारित सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा अरुणाचल प्रदेश के नामसाई और पासीघाट, असम नलबाड़ी, छत्तीसगढ़ बिलासपुर, दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, झारखंड के बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर, और रामगढ़, लद्दाख लेह, मध्य प्रदेश में सागर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, रायगढ़, सतारा, और वर्धा, ओडिशा के कोरापुट, पुडुचेरी कराईकल, राजस्थान जोधपुर, तमिलनाडु कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुवरुर, विलुप्पुरम, विरुधुनगर , त्रिपुरा के अगरतला, उत्तर प्रदेश के नोएडा, वाराणसी, उत्तराखंड के पौड़ीगढ़वाल और पश्चिम बंगाल में हुगली मैं इन परीक्षाओं को 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अनुसार जिन छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है अगली डेट पर उनके लिए मौजूदा एडमिट कार्ड ही मान्य होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक यदि किसी छात्र को लगता है कि किन्ही आवश्यक कारणों से 12-14 अगस्त उनकी परीक्षा के लिए उपयुक्त नहीं है, तो उम्मीदवार अपनी वांछित तिथि और रोल नंबर का उल्लेख करते हुए एक ई-मेल भेज सकते हैं. इस बीच, उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट (वेबसाइटों) के संपर्क में रहें.

(आईएएनएस)

Trending news