Jharkhand Samachar: ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं शिक्षा की व्यवस्थाएं गांव में नहीं होकर दूर स्थित स्थानों पर होने, पेयजल एवं कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने, आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को अवगत कराया गया.
Trending Photos
Jharkhand: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने आज सरायकेला जिला के दौरे के क्रम में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कंदराकुटी, अरहंगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम, बारीडीह, आदि गांव के ग्रामीणों के साथ जनता दरबार किया और आम लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इस दौरान कोविड गाइडलाइंस के तहत लोगों को जमीन पर गोल घेरों की मार्किंग करते हुए बैठाया गया.
जनता दरबार में ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसांवां, आदि गांव में जाने के लिए सड़कों की खराब हालत और पुल नहीं होने की समस्या के बारे में जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं शिक्षा की व्यवस्थाएं गांव में नहीं होकर दूर स्थित स्थानों पर होने, पेयजल एवं कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने, चेक डैम एवं चापाकल की मांग, मोबाइल नेटवर्क नहीं होने, आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को अवगत कराया गया. नीरज सिन्हा ने इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र करने का आश्वासन दिया.
वहीं, सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक, झारखंड नीरज सिन्हा द्वारा आम ग्रामीणों के बीच साडी, धोती, कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया और विभिन्न फुटबॉल टीमों की पूरे टीम के लिए जर्सी, पैन्ट, फुटबॉल, आदि दिए गए.
पुलिस महानिदेशक द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थापित पुलिस कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.
इन दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सी०आर०पी०एफ० बनर्जी, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला मो० अर्शी, आदि वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
इसके बाद पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा द्वारा चाइबासा में सभी वरीय पदाधिकारियों के अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोल्हान राजीव रंजन, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम अजय लिण्डा, तथा केन्द्रीय बलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के संबंध मे समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए.
सरायकेला जिला के कुचाई थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज डीजीपी नीरज सिन्हा ने दौरा किया. इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल होमकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (CRPF) डीटी बनर्जी द्वारा मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा स्थित पुलिस कैम्प का भी दौरा किया.
उन्होंने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. साथ ही वहां के जवानों से भी बातचीत कर उनका हौसला अफजाई किया.