IND vs NZ Weather Report: क्या सेमीफाइनल मैच में भारत के अरमानों पर फिरेगा पानी? जानें कैसा रहेगा वानखेड़े का मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1959156

IND vs NZ Weather Report: क्या सेमीफाइनल मैच में भारत के अरमानों पर फिरेगा पानी? जानें कैसा रहेगा वानखेड़े का मौसम

IND vs NZ Weather Update: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है. दोनों देश लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ने वाले हैं.

IND vs NZ Weather Report: क्या सेमीफाइनल मैच में भारत के अरमानों पर फिरेगा पानी? जानें कैसा रहेगा वानखेड़े का मौसम

India vs New Zealand Weather Report: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें पहले ही तय हो गई थी. जिसके बाद इस विश्व कप में अब पहला सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है, जबकि टुर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मे लीग चरण में धांसू प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका पर टॉप रहने के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है.

सेमीफाइनल में भारता का सामना अब कीवी टीम से होना है. बता दें विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था, ऐसे में रोहित शर्मा के पास शानदार मौका है कि पिछले सेमीफाइनल में मिले हार का वो बदला ले और टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाए, बता दें कि 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह कप्तान रोहित शर्मा का होमग्राउंड भी है. ऐसे में मैच वाले दिन वानखेड़े का मौसम कैसा रहने वाला है, आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वेदर रिपोर्ट

मुंबई के वानखड़े के मौसम की अगर बात करें तो 15 नवंबर को मुंबई में मौसम के साफ रहने की संभावना है और बारिश होने की इस दिन कोई भी संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच वाले दिन तापमान 35 से 25 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बह सकती है और ह्यूमिडिटी 59% के आसपास तक रह सकती है.

भारत संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Semi Final Pitch Report: सेमीफाइनल में बैटिंग या बॉलिंग किसका चलेगा सिक्का, जानें वानखेड़े की पिच का रिपोर्ट

 

Trending news