Trending Photos
रांची: Ind Vs Pak Live Streaming: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से ये मैच खेला जाने वाला है. वहीं भारत के लिए इस मैच में टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगी. इस अहम मुकाबले से पहले भारत की उप कप्तान चोटिल हो गईं थीं. वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के बाद रात 10:30 बजे से ग्रुप-1 में श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच भी खेला जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बेहतर रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच आज ग्रुप-2 का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. वहीं दोनों देशों की महिला टीमों के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है. दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत टीम को 10 में जीत मिली है. वहीं पाकिस्तान ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने भारत को 3 में से 2 बार वर्ल्ड कप में ही हराया है. दोनों टीमों के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को जिनमें से 4 में जीत मिली है. बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारत को महिला एशिया कप में भी हराया था.
कहां देखें लाइव मैच
भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी 20 विश्व कप का मैच (IND-W vs PAK-W T20 World Cup)भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए शाम 6 बजे टॉस होगा. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और उनके लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार(icc women's t20 world cup live streaming) पर देखा जा सकता है.
भारत टीम की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अंजलि सर्वनी और रेणुका सिंह