झारखंड में तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बच्चों को घर जैसा माहौल देने की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar934758

झारखंड में तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बच्चों को घर जैसा माहौल देने की तैयारी

Jharkhand Samachar: जिस स्थान पर बच्चों का इलाज चलेगा उस वार्ड में खूबसूरत वॉल पेंटिंग की जा रही है, छोटे-छोटे कार्टून बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.  

 

झारखंड में तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने कसी कमर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. बच्चों के संक्रमित होने की संभावना पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में बच्चों के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके चलते सदर अस्पताल में बच्चों के लिए 20 आईसीयू (ICU) बेड और 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं, जिस स्थान पर बच्चों का इलाज चलेगा उस वार्ड में खूबसूरत वॉल पेंटिंग की जा रही है, छोटे-छोटे कार्टून बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.  वहीं, इसे लेकर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल का कहना है कि 'तीसरी लहर को ध्यान में रखते हु्ए राज्य सरकार के निर्देश पर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू की गई हैं.' उन्होंने बताया कि 'खेलकूद के साथ बच्चे स्वस्थ हो इसे लेकर बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है.'

ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोरोना वायरस के 88 नये मामले आए सामने, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

डॉक्टर ए के लाल का कहना है कि 'स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर कोशिश की जा रही है, ऐसे में हमारी आम लोगों से अपील है कि सभी इस वैश्विक महामारी में सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, बच्चों को घर से बाहर निकलने ना दें और बच्चों को हाई प्रोटीन डाइट जरूर दें ताकि वे सुरक्षित रह सके.'

इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा, 'अनुमान लगाया जा रहा है तीसरी लहर में कि बच्चों को परेशानी हो सकती हैं, उसको लेकर बच्चों के लिए वार्ड बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरे राज्य को तैयार किया जा रहा है.'

Trending news