JharKhand Corona Update राज्य में इस दौरान इस महामारी के 88 ही नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 345794 हो गयी है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों में फिर कोरोना (Corona) के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 5113 पर ही स्थिर रही जबकि संक्रमण के 88 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345794 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई जिससे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आज भी 5113 पर स्थिर रही. इसके अलावा राज्य में इस दौरान इस महामारी के 88 ही नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 345794 हो गयी है. राज्य में अब तक 339850 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 831 मरीजों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड: खूंटी में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, एक ही परिवार से थे सभी लोग
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 48687 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 88 संक्रमित पाये गये. इस दौरान राजधानी रांची में 14 और पूर्वी सिंहभूम में 10 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार एक बार फिर रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में लगातार दूसरी बार पूरे झारखंड में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत की खबर नहीं है.
(इनपुट:भाषा)
'