झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन पर उठाया सवाल, कहा- आखिर किसके इशारे पर कार्य करता है राजभवन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1755315

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन पर उठाया सवाल, कहा- आखिर किसके इशारे पर कार्य करता है राजभवन

सम्मेलन के दौरान उन्होंने 1932 के खतियान की चर्चा करते हुए कहा कि विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिल को राज्यपाल के पास भेजा लेकिन राज्यपाल ने उसे वापस भेज दिया.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन पर उठाया सवाल,  कहा- आखिर किसके इशारे पर कार्य करता है राजभवन

रांची: झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने राजभवन पर सवाल खड़े किए हैं. जामताड़ा के कुंडहित में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन किसके इशारे पर काम करता है यह बड़ा सवाल है.

सम्मेलन के दौरान उन्होंने 1932 के खतियान की चर्चा करते हुए कहा कि विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिल को राज्यपाल के पास भेजा लेकिन राज्यपाल ने उसे वापस भेज दिया. अब यह सवाल उठता है कि आखिर राज्यपाल किसके इशारे पर काम करते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि 27 परसेंट आरक्षण का बिल भी विशेष सत्र बुलाकर पारित करने के पश्चात राजभवन भेजा गया लेकिन उसे भी राजभवन से वापस कर दिया गया. इससे यह स्पष्ट है कि राजभवन किसी के इशारे पर काम कर रहा है. आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है यह हमें जानना होगा.

ये भी पढ़िए-  टेरर फंडिंग मामले में NIA की रेड, मगध जोन के इस इलाके में छापेमारी जारी

 

Trending news