Jharkhand Board Topper List 2024: झारखंड में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है. ज्योत्स्ना ज्योति 99.2 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर रही. वह हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा हैं.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand Board Topper List 2024: झारखंड में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है. ज्योत्स्ना ज्योति 99.2 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर रही. वह हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा हैं. टॉप थ्री में चार लड़कियों ने जगह बनाई है और ये सभी इसी विद्यालय की छात्रा हैं. सेकेंड टॉपर सना मंजरी को 98.6 फीसदी और थर्ड टॉपर करिश्मा एवं श्रृष्टि सौम्या को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
टॉप 10 की लिस्ट में कुल 44 स्टूडेंट्स शामिल
टॉप टेन की लिस्ट में कुल 44 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. ओवरऑल रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों का प्रतिशत 91 है, जबकि उनके मुकाबले 89.70 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली है. परीक्षा में कुल 90.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. 54.20 फीसदी परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी, 40.63 फीसदी को द्वितीय और 5.17 फीसदी को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है.
आज जारी हुआ रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन अनिल महतो ने 11 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया. इस वर्ष राज्य में कुल 4 लाख 21 हजार 678 छात्र-छात्राएं एकेडमिक काउंसिल की इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 2 लाख 5 हजार 110 छात्र-छात्राओं को प्रथम श्रेणी, एक लाख 53 हजार 733 को द्वितीय श्रेणी और 19555 को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है. परीक्षा के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर जारी किए गए हैं, लेकिन इसके पहले हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश कर गई. इस लिंक पर जाकर रोल कोड एवं रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती, तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी. परीक्षार्थी 10वीं का रिजल्ट एसएमएस सेवा का उपयोग कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अंग्रेजी में जेएच10 लिखकर अपना रोल नंबर लिखना होगा. इस मैसेज को 567675 पर भेजने के बाद रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा. इस बार जैक की मैट्रिक परीक्षा छह फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी. इसके लिए राज्यभर में 1238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जैक के चेयरमैन अनिल महतो ने कहा कि इस बार हमलोगों ने पिछले साल की तुलना में 20 दिन पहले रिजल्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, 90.39% छात्र हुए पास