Jharkhand: कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, 14 नए मामले आए सामने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar975040

Jharkhand: कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, 14 नए मामले आए सामने

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसका असर अब झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की रफ्तार अब थमती दिख रही है.

कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम(फाइल फोटो)

Ranchi: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसका असर अब झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की रफ्तार अब थमती दिख रही है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार राज्य में अभी 142 कोविड के एक्टिव मरीज है. 

विगत 24 घंटे में कुल 66483 सैंपल की जांच की गई है, जिसमे 14 नए केस सामने आए है. जिसमे पूर्वी सिंहभूम जिला में 5, जामताड़ा में 1, साहिबगंज में 1, खूंटी में एक और रांजधानी रांची में 6 नए केस सामने आये हैं, इसके अलावा राज्य में इस समय 104 नए एक्टिव मामले हैं. बीते 24 घंटे में झारखंड के 19 जिलों में कोई भी नया कोरोना का केस नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें: Ranchi: रिम्स में बीमार बच्चों का फर्श पर हो रहा इलाज, वायरल संक्रमण से अस्पताल भरा

इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद राज्य में अब तक 342555 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 347829 है. कोरोना की वजह से अब 5132 लोगों की मौत हो चुकी हैं.  झारखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.48% है, जबकि मृत्यु दर (Mortality rate) 1.47 % हैं. 

(इनपुट-मनीष) 

 

Trending news