निजी लैब से कोरोना रिपोर्ट लगाने वाले डॉक्टर की बढ़ी मुश्किलें, अब SDO से कराना होगा प्रमाणित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar895871

निजी लैब से कोरोना रिपोर्ट लगाने वाले डॉक्टर की बढ़ी मुश्किलें, अब SDO से कराना होगा प्रमाणित

अस्पतालों से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के नदारद रहने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. मामले को लेकर डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

अस्पतालों से डॉक्टर नदारद हैं (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सब एक बार फिर से डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों से उम्मीद लगाये हैं. इसी बीच अस्पतालों से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के नदारद रहने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. मामले को लेकर डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और शो कॉज़ भी जारी किया गया है.  

हालांकि इस दौरान भी सामने आया है कि चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभाग के लोग प्राइवेट लैब की रिपोर्ट लगा रहें हैं. ऐसे में रांची उपायुक्त ने डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों पर नकेल कसते हुए आदेश दिया है कि निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरामेडिक्स को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ से प्रमाणित भी करानी होगी. एसडीओ द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि किए जाने तक उन्हें अपनी ड्यूटी में तैनात रहना होगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, अब इस तारीख तक रहेगी पाबंदियां

वहीं जिन अधिकारियों ने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराकर कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देकर ड्यूटी से छुट्टी ली है, अब उनके घर से उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि अब देश के दूसरे प्रदेशों से झारखंड आने वाले सभी लोगों का काेविड टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा उन्‍हें सात दिनों तक क्वारंटाइन में भी रहना होगा.

(इनपुट: कामरान)

Trending news