MLA अमित यादव ने उड़ाई कोरोना नियमो की धज्जियां, शादी समारोह में जमकर किया डांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891759

MLA अमित यादव ने उड़ाई कोरोना नियमो की धज्जियां, शादी समारोह में जमकर किया डांस

निर्दलीय विधायक अमित यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में वो शादी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विधायक अमित यादव  का शादी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है (फाइल फोटो)

Hazaribagh: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से झारखंड में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. राज्य सरकार भी अपने जनप्रतिनिधियों से उम्मीद कर रही है कि वो सरकार की इस काम में मदद करें. लेकिन इसके बाद भी जनप्रतिनिधि कोरोना रोकथाम के लिए कुछ खास करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

इसी बीच निर्दलीय विधायक अमित यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में वो शादी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो किसी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है. इस समारोह वो न तो मास्क लगाए हुए है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री, डीजीपी,डीआईजी एवं उपायुक्त ट्वीट कर के इस बात की जानकारी देने की कोशिश की है. उनकी इस गलती की वजह से राज्य के लोगों ने काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक के बाद 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' को एक हफ्ते के लिए सख्ती के साथ बढ़ाने का निर्णय लिया. 

ये भी पढ़ें: Corona: Jharkhand में बढ़ाया गया Lockdown, नियमों में की गई और सख्ती

सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 6 मई तक सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही नियमों में पहले से और सख्ती की गई है. पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जहां रात के आठ बजे तक राज्य में दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. वहीं, इस बार दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी. मेडिकल स्टोर लगातार खुलते रहेंगे. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को छह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

(इनपुट: यादविन्द्र सिंह)

 

Trending news