Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके नामकुम थाना क्षेत्र में समय रहते पुलिस ने चार अपराधियों को दबोच लिया. सभी अपराधी सदाबहार चौक पर बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand News: राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस गस्ति बढ़ाई गई है. जिससे अपराधियों पर लगाम लग सके. इसका नतीजा भी सामने आने लगा है. रांची के ग्रामीण इलाके नामकुम थाना क्षेत्र में समय रहते पुलिस ने चार अपराधियों को दबोच लिया. सभी अपराधी सदाबहार चौक पर बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस वहां पहुंची और सभी को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. नामकुम के सदाबहार चौक के पास अपराधियों के पहुंचने की सूचना थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो सभी भागने लगे. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया. जिसके बाद पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर आठ चक्रीय देशी रिवाल्वर, 315 का चार जिंदा कारतूस और 7.65 के 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
यह भी पढ़ें- Chatra News: महिला को था पेट दर्द, झोलाछाप डॉक्टर ने कर दिया बच्चेदानी का ऑपरेशन, मौत
गिरफ्तार अपराधियों में दिलीप रजक, अमरकांत घोष, मो शाहबाज और मो इब्राहीम का नाम शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में मो शाहबाज और मो इब्राहीम रिश्ते में बाप बेटा है, लेकिन दोनों साथ मिल कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना कर घटना को अंजाम देने वाले थे. इस छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक मुमल राजपुरोहित, एसआई सुनील कुमार तिवारी, सहायक पुलिस निरीक्षक बोयस मुंडु समेत अन्य जवान शामिल थे.
इनपुट- कामरान जलीली
यह भी पढ़े्ं- लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची पटना, आज 23 जिलों के डीएम के साथ मीटिंग