हजारीबाग में इंसानियत शर्मसार! अवैध संबंध के चलते पत्नी को केरोसिन छिड़क कर जलाया
Hazaribagh Crime News: पूजा देवी के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने केरोसीन तेल डालकर जलाकर मार डाला है. उसके बाद आनन-फानन में सभी बनासो पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
Hazaribagh: हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पूजा देवी के ससुराल वालों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला कर मार डाला. पूजा देवी की शादी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो में 7 वर्ष पूर्व हुई थी और वे इचाक थाना क्षेत्र के हदारी की रहने वाली है.
जानकारी के अनुसार, पूजा देवी के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने केरोसीन तेल डालकर जलाकर मार डाला है. उसके बाद आनन-फानन में सभी बनासो पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बोकारो: श्मशान घाट पर नशेड़ी शव जलाने के लिए मांग रहे हैं 15 से 25 हजार, पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि पूजा देवी अपने पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध किया करती थी जिसमें ससुराल वालों के द्वारा उसे घर से निकालने और मारने की धमकी दी जाती थी. इसी बीच यह घटना घटी है. पूजा देवी के परिजनों ने विष्णुगढ़ थाने में आवेदन दे दिया है. परिजनों ने बताया कि पूजा देवी का पति भीम पासवान उसे काफी प्रताड़ित किया करता था और कहता था कि 'हम दूसरी महिला से शादी कर लेंगे तुम्हें नहीं रखेंगे'. विरोध करने पर ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट होती थी.
वहीं, घटना होने के बाद पड़ोस के लोगों ने तत्काल पूजा देवी के घर में फोन कर बताया कि घटना काफी सोची समझी साजिश के तहत की गई थी. क्योंकि पड़ोस के ही एक घर में शादी चल रही थी जहां पर काफी तेज डीजे साउंड बज रहा था. उसी बीच इस घटना को अंजाम दिया गया ताकि किसी भी व्यक्ति को पता नहीं लग सके. डीजे साउंड की आवाज के कारण पूजा देवी की चीख और चिल्लाहट कोई भी व्यक्ति सुन नहीं पाया. लेकिन कुछ समय बाद कुछ लोगों ने घटना को अंजाम देने के बाद देख लिया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीनशन में पड़ रही है खटास! स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा-कहां से लाए वैक्सीन
परिजनों ने बताया कि 'पूजा देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो कि गायब हैं. गांव वालों से पूछने पर भी उनका कोई अता पता नहीं चल रहा है. हमें अंदेशा है कि उन्हें भी कहीं मार नहीं दिया जाए.' इस पूरे मामले पर विष्णुगढ़ पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि जांच जारी है, ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.
(इनपुट- यादवेंद्र सिंह)