बोकारो: श्मशान घाट पर नशेड़ी शव जलाने के लिए मांग रहे हैं 15 से 25 हजार, पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar893251

बोकारो: श्मशान घाट पर नशेड़ी शव जलाने के लिए मांग रहे हैं 15 से 25 हजार, पुलिस ने की कार्रवाई

Bokaro News: बोकारो जिले के चास स्थित इस श्मशान घाट पर इन दिनों रोजाना कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. 

 

बोकारो के चास स्थित श्मसान पर बैठे नशेड़ियों को खदेड़ती पुलिस (फाइल फोटो)

Bokaro: बोकारो के चास स्थित श्मशान घाट में कोरोना महामारी के दौरान भी नशा के आदि लोगों का जमावड़ा होता है. कोरोना के इस विकट परिस्थिति का फायदा उठाने में नशेड़ी गुरेज नहीं कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, यहां मौजूद नशेड़ी शव को जलाने के एवज में मृतक के परिजनों से मोटी रकम की मांग करते हैं. चीस स्थित श्मशान घाट पर कोविड मरीजों के मृत शरीर को जलाने के लिए नशेड़ी लोग 15 से 25 हजार रुपये की मांग करते हैं. शनिवार को सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बोकारो के चास स्थित श्मशान घाट में कार्रवाई कर नशेड़ियों को खदेड़ दिया.

बताते चलें कि बोकारो जिले के चास स्थित इस श्मशान घाट पर इन दिनों रोजाना कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. 

बोकारो के चास स्थित श्मशान घाट पर आए दिन रोजाना कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए मृतक के परिजन पहुंचते हैं. इसी का फायदा नशेड़ी उठा रहे हैं और साथ देने की एवज में परिजनों से मोटी रकम की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  झारखंड में वैक्सीनशन में पड़ रही है खटास! स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा-कहां से लाए वैक्सीन​ 

कोरोना से मौत के बाद मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार बड़ी मात्रा में चास स्थित श्मशान घाट में किया जा रहा है. ऐसे में यहां मौजूद नशेड़ी इसका फायदा उठा रहे हैं और मृतक के परिजनों से शव जलाने के एवज में 15 से 25 हजार रुपए तक की डिमांड कर रहे हैं.

शनिवार को श्मशान घाट के सदस्यों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 10 नशेड़ियों को लाठी से पीटकर वहां से खदेड़ दिया. श्मशान घाट के सदस्य अनूप  ने बताया कि शव को जलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 4 हजार रुपए खर्च होते हैं. कोरोना मरीज के शव को जलाने के लिए ये नशेड़ी 15 से 25 हजार रुपए तक की डिमांड कर रहे हैं.

इससे श्मशान घाट बदनाम हो रहा है. परिजनों से पैसे लेकर वो नशा करते हैं. कुछ दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. इस विकट परिस्थिति में कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के शव के साथ कम ही लोग रहते हैं, जिसका फायदा ये नशेड़ी उठाते हैं. जब इस बात की जानकारी समिति को हुई तो इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

शनिवार को जवानों ने श्मशान घाट पर पहुंच कर नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही नशेड़ी भाग खड़े हुए. बताते चलें कि श्मशान घाट के पुल के नीचे हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. इन नशेड़ियों के चलते इस श्मशान घाट में आने जाने वाले लोगों के मन में डर बना हुआ रहता है.

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news