राज्य में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है, लेकिन तीसरी लहर की आहट डराने लगी है.
Trending Photos
Ranchi: राज्य में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है, लेकिन तीसरी लहर की आहट डराने लगी है. थर्ड वेव के दस्तक देने से पहले ही सतर्कता बरतते हुए राजधानी रांची (Ranchi) में रेलवे स्टेशन (Railway) और एयरपोर्ट (Airport) पर राज्य के बाहर से आने वालों की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है. जिसे लेकर टेस्टिंग सेंटर भी बनाए गए हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर भीड़ को मैनेज करने में जो बदइंतजामी दिख रही है, उससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअसल, हालात की गंभीरता को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने हर एंट्री प्वाइंट्स पर टेस्टिंग की व्यवस्था मुकम्मल कर रखी है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्ट टीम लगाए गए हैं, ताकि जो भी यात्री दूसरे राज्यों से यहां आए उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग हो सके और संक्रमित पाए जाने पर उनका इलाज हो सके. लेकिन रेलवे स्टेशन में बदइंतजामी के कारण जिला प्रशासन और रांची रेल प्रबंधन की कोशिश फेल साबित हो रही है. रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही भीड़ इतनी ज्यादा है कि कई लोग बगैर टेस्ट कराए स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड: CM हेमंत की अध्यक्षता में हुई TAC की बैठक, BJP के तीनों सदस्य नहीं हुए शामिल
वहीं, रांची के उपायुक्त के मुताबिक भीड़ को मैनेज करने की व्यवस्था को दुरुस्त करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, जिसके लिए टेस्टिंग टीम भी बढ़ाई जा रही है, हालांकि उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों से टेस्ट कराने की भी अपील की.