झारखंड में मई महीने से शुरू हुआ बीज वितरण, 43,483 क्विंटल बीज खरीद का दिया गया ऑर्डर
Advertisement

झारखंड में मई महीने से शुरू हुआ बीज वितरण, 43,483 क्विंटल बीज खरीद का दिया गया ऑर्डर

कृषि निदेशक निशा सिंहमार ने बताया कि 'इस बार कृषि विभाग ने नई स्कीम भी लागू की हैं. जिससे ये पता चल सके कि सही लोगों तक बीज वितरण हो रहा है या नहीं.'

 

झारखंड में मई महीने से शुरू हुआ बीज वितरण. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड में कृषि विभाग ने पहली बार बीज वितरण मई महीने से शुरू कर दिया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि 'राज्य में कुल 43 हजार 483 क्विंटल धान के बीज खरीद का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें 18 हजार क्विंटल अब तक बीज का वितरण किया जा चुका है.'

वहीं, कृषि निदेशक निशा सिंहमार ने बताया कि 'इस बार कृषि विभाग ने नई स्कीम भी लागू की हैं. जिससे ये पता चल सके कि सही लोगों तक बीज वितरण हो रहा है या नहीं.'

इधर, जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि 'सरकार की सोच ईमानदार हो. नेतृत्व पारदर्शी हो तो योजनाओं को धरातल पर उतारने का समयावधि भी उचित होता है.'

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की

बता दें कि जहां एक तरफ सत्ताधारी दल के नेता अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं तो वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है कि 'संथाल में 6 जिले हैं और मात्र 4 हजार क्विंटल धान का बीज बंटा है जो ऊंट के मुंह मे जीरा जैसे है.' उन्होनें कहा कि पूरे राज्य में बहुत कम बीज बंटा है.

हालांकि, खेती किसानी को लेकर ये माना जाता है कि यदि समय पर बीज-खाद उपलब्ध हो जाए तो पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है. जाहिर है इसका लाभ झारखंड के किसानों को जरूर मिलेगा.

Trending news