किडनी की बढ़ती बीमारी को लेकर बोकारो में नेफ्रोलॉजिस्ट की टीम करेंगे मंथन, 3 और 4 जून को देश के विभिन्न कोने से पहुंचे डॉक्टर
Advertisement

किडनी की बढ़ती बीमारी को लेकर बोकारो में नेफ्रोलॉजिस्ट की टीम करेंगे मंथन, 3 और 4 जून को देश के विभिन्न कोने से पहुंचे डॉक्टर

बीमारी में अब युवाओं को भी चपेट में ले रहा है ऐसे में इस बीमारी से कैसे बचाया जाए इसको लेकर सामाजिक दायित्व के तहत नेफ्रोलॉजिस्ट के टीम विभिन्न जगहों से पहुंचेंगे और इस बीमारी को लेकर लोगों को कैसे सचेत और जागरूक किया.

किडनी की बढ़ती बीमारी को लेकर बोकारो में नेफ्रोलॉजिस्ट की टीम करेंगे मंथन, 3 और 4 जून को देश के विभिन्न कोने से पहुंचे डॉक्टर

बोकारो: बोकारो में किडनी की बीमारी को लेकर नेफ्रोलॉजिस्ट के कई डॉक्टर बोकारो में जुटेंगे. जहां 3 और 4 जून को बोकारो में वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट एवं कई विशेषज्ञ शामिल होंगे. किडनी की बढ़ती बीमारी पर चर्चा करेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो ब्लड प्रेशर शुगर के साथ-साथ अत्यधिक दवाइयों का सेवन और खान पान के कारण किडनी की बीमारी बढ़ रही है.

साथ ही बता दें कि इस बीमारी में अब युवाओं को भी चपेट में ले रहा है ऐसे में इस बीमारी से कैसे बचाया जाए इसको लेकर सामाजिक दायित्व के तहत नेफ्रोलॉजिस्ट के टीम विभिन्न जगहों से पहुंचेंगे और इस बीमारी को लेकर लोगों को कैसे सचेत और जागरूक किया. इसी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन बोकारो में किया जाएगा.
बताते चले की आईएसएन ईस्टर्न ज़ोन मिड टर्म सीएमई ''ग्लोमेरुलर अपडेट्स'' 2023 का आयोजन 3 एवं 4 जून को बोकारो में होगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉ. मुक्तेश्वर रजक ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन नेफ्रोलॉजी फोरम बोकारो द्वारा झारखंड  नेफ्रोलॉजी फोरम के सहयोग से किया जा रहा है. 

स्टील सिटी बोकारो में पहली बार इस सम्मेलन में झारखण्ड के प्रमुख नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ घनश्याम सिंह, डॉ अशोक कुमार वैद्य, डॉ. मुक्तेश्वर रजक आदि के अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों से कई विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट शामिल होंगे. डॉ. रजक ने कहा कि 3 जून को शाम में सम्मेलन का विधिवत आयोजन किया जाएगा तथा 4 जून शाम को समापन होगा. नेफ्रोलॉजी एवं चिकित्सा जगत के लिए यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा. इन दो दिनों में वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट के अनुभव तथा युवा नेफ्रोलॉजिस्ट की नई सोच, नई ऊर्जा का समागम होगा.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

Trending news