Vande Bharat Express: वेटर ने गलती से वेज की जगह परोस दी नॉन वेज थाली तो बुजुर्ग ने दे दिया कंटाप, फिर जो हुआ...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2361782

Vande Bharat Express: वेटर ने गलती से वेज की जगह परोस दी नॉन वेज थाली तो बुजुर्ग ने दे दिया कंटाप, फिर जो हुआ...

Fight Inside Vande Bharat Train: हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक वेटर ने गलती से एक बुजुर्ग यात्री को नॉन-वेज खाना सर्व कर दिया. जब बुजुर्ग यात्री को इसका पता चला, तो वह गुस्से में आ गए और वेटर को दो थप्पड़ मार दिए.

Vande Bharat Express: वेटर ने गलती से वेज की जगह परोस दी नॉन वेज थाली तो बुजुर्ग ने दे दिया कंटाप, फिर जो हुआ...

रांची: हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक वेटर ने गलती से एक बुजुर्ग यात्री को नॉन-वेज खाना सर्व कर दिया. जब बुजुर्ग यात्री को इसका पता चला, तो वह गुस्से में आ गए और वेटर को दो थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना के बाद ट्रेन के अन्य यात्री वेटर की मदद करने लगे और बुजुर्ग से माफी मांगने के लिए कहने लगे. जैसे ही मामला गरमाया और एक यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे यह विवाद का मुद्दा बन गया. 

वीडियो वायरल के बाद सोशल मीडिया पर शुरू विवाद
जानकारी के लिए बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में काफी हंगामा हो रहा है. कैटरिंग स्टाफ भी वहां मौजूद है और अन्य यात्री बुजुर्ग शख्स से कह रहे हैं कि उन्होंने वेटर को थप्पड़ क्यों मारा. यात्री बुजुर्ग को समझा रहे हैं कि नॉन-वेज खाने की गलती पर वेटर को थप्पड़ मारने की बजाय शांति से बात करनी चाहिए थी. हालांकि, बुजुर्ग अपनी बात पर अड़े रहते हैं और अंत में यात्रियों के दबाव में वेटर से माफी भी मांगते नजर आते हैं. इसके अलावा बता दें कि यह वीडियो X यूजर @itsmekunal07 ने 27 जुलाई को पोस्ट किया था. उन्होंने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन में गलती से नॉन-वेज फूड एक बुजुर्ग को परोस दिया गया. बुजुर्ग ने पहले नहीं देखा कि खाना किस प्रकार का था और जब उन्हें एहसास हुआ कि यह मांसाहारी भोजन है, तो उन्होंने गुस्से में आकर वेटर को थप्पड़ जड़ दिए. यह घटना 26 जुलाई को हावड़ा से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन में हुई.

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर
बता दें कि वेटर को थप्पड़ मारना सही नहीं था, यह बात वीडियो पर आई प्रतिक्रियाओं से भी स्पष्ट है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @gharkekalesh नाम के एक हैंडल से 29 जुलाई को पोस्ट किए गए वीडियो में इस घटना की जानकारी दी गई है. कैप्शन में बताया गया कि वेटर ने गलती से नॉन-वेज खाना परोस दिया, जिसे लेकर यात्री और वेटर के बीच क्लेश हुआ. इस पोस्ट को अब तक आठ हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि थप्पड़ मारना सही नहीं था और इसे शांति से समझाया जा सकता था.

ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 31 July 2024 : इन 3 राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, मिलेंगे ये शुभ संकेत

 

Trending news