हिमाचल, उत्तराखंड नहीं गर्मियों में झारखंड के इन 10 हिल स्टेशनों पर जाएं घूमने, मन हो जाएगा गदगद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1192427

हिमाचल, उत्तराखंड नहीं गर्मियों में झारखंड के इन 10 हिल स्टेशनों पर जाएं घूमने, मन हो जाएगा गदगद

 गर्मी से त्रस्त होकर लोग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों की तरफ जाने की कोशिश करने लगते हैं ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और वह प्रकृति के नजारों का भी लुत्फ उठा सके लेकिन अगर आपको बता दें कि झारखंड में भी कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां इस भीषण गर्मी के मौसम में जाकर आप प्रकृति के बे

 (फाइल फोटो)

रांचीः गर्मी से त्रस्त होकर लोग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों की तरफ जाने की कोशिश करने लगते हैं ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और वह प्रकृति के नजारों का भी लुत्फ उठा सके लेकिन अगर आपको बता दें कि झारखंड में भी कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां इस भीषण गर्मी के मौसम में जाकर आप प्रकृति के बेहतरीन नजारों को तो निहार ही सकता हैं साथ ही गर्म थपेड़ों से मुक्ति भी पा सकते हैं. इन हिल स्टेशनों तक पहुंचने का खर्च भी बहुत कम है. 

ऐसे में आपको हिमाचल और उत्तराखंड सहित देश के अन्य हिल स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप बिहार या झारखंड में रहते हैं तो आप झारखंड के इन 10 हिल स्टेशनों पर जाकर भी प्रकृति के उपहार को निहार सकते हैं और यहां के अद्भुत मौसम का आनंद उठा सकते हैं.

बता दें कि झारखण्ड के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की लिस्ट में नेतरहाट हिल स्टेशन, गिरिडीह  हिल स्टेशन, घाटशिला हिल स्टेशन, त्रिकुट हिल स्टेशन देवघर,  दलमा हिल स्टेशन, हजारीबाग हिल स्टेशन, रांची हिल स्टेशन, पलामू हिल स्टेशन, कीरिबुरु हिल्स, लुगुबुरू  पहाड़ शामिल हैं. यहां प्रकृति ने अपने दोनों हाथों से उपहार दिए हैं जो आपके मन को काफी सुकून देने वाले हैं. 

नेतरहाट हिल स्टेशन
झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट हिल स्टेशन राजधानी रांची से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह झारखंड के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है. जिसे 'क्वीन ऑफ छोटानागपुर' के नाम से जाना जाता है. इसे झारखंड के सबसे ठंडे इलाके में से एक माना जाता है. यहां लोग सूर्योदय और सूर्यास्त को निहारने के लिए आते हैं. यहां आसपास आप अप्पर घघरी जलप्रपात, लोअर घघरी जलप्रपात, कोयल व्यू पॉइंट, मैग्नोलिया पॉइंट, लोध फॉल को देख सकते हैं. लोध जलप्रपात के बारे में आपको बता दें कि यह झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है. 

गिरिडीह  हिल स्टेशन
झारखंड के दूसरे हिल स्टेशन में सबसे महत्वपूर्ण है गिरिडीह हिल स्टेशन. यह गिरिडीह जिले में स्थि है. यहां जैन धर्म का सबसे बड़ा तीर्थ पारसनाथ भी है. यह झारखंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माना जाता है. यहां देखने लायक जगहों में से उसरी फॉल, मधुबन, जैन संग्रहालय, झारखंडी धाम, खंडोली पार्क भी है जो आपको अपनी तरफ खींचेगा. 

घाटशिला हिल स्टेशन 
झारखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है घाटशिला जो पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है. यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है क्योंकि यह सुवर्णरेखा नदी के तट पर बसा हुआ है. यहां के मुख्य आकर्षण केंद्रों में नरवा वन, बुरुडीह झील, फुलडुंगरी हिल्स, धारागिरी जलप्रपात, गालुडीह बांध, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य और रंकिनी मंदिर शामिल है. 
 
देवघर त्रिकुट हिल स्टेशन 
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक झारखंड में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर देवघर शहर में स्थित है. यहां से 13 किलोमीटर की दूरी पर देवघर-दुमका रोड पर त्रिकुट पर्वत स्थित है. इस पर्वत के एक तरफ बाबा वैद्यनाथ बसते हैं तो दूसरी तरफ थोड़ी दूरी पर दुमका की तरफ नागनाथ बाबा बासुकीनाथ का मंदिर है. यहां इस पर्वत के तीन शिखर हैं जिसे ब्राह्मा, विष्णु और महेश के मुकुट के तौर पर जाना जाता है, साथ ही दो छोटे पर्वत शिखर गणेश और कार्तिक के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए इसे त्रिकुट पर्वत के नाम से ख्याति प्राप्त है. यहां के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से त्रिकुट पर्वत के अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर, नंदन पहाड़, हाथी पहाड़ और मयूराक्षी नदी शामिल है. 

दलमा हिल स्टेशन 
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक और हिल स्टेशन है जो पर्यटकों को काफी भाता है. यह दलमा हिल स्टेशन चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर्यटक दलमा हिल टॉप, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य, मरांग बुरु जलप्रपात, डिमना लेक के मनमोहक नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं. 

हजारीबाग हिल स्टेशन 
हजारीबाग झारखंड में प्रकृति प्रदत्त हरियाली और घाटियों से भरा पड़ा जिला है. यहां का कैनरी हिल्स पर्यटकों की पहली पसंद है. इसके साथ पर्यटक हजारीबाग झील, हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य, यहां स्थित बरसो पानी गुफा, इस्को रॉक आर्ट, कोनार डैम और भद्रकाली मंदिर को देखकर भी अपने मन को सुकून देते हैं. 

रांची हिल स्टेशन 
झारखंड की राजधानी रांची वैसे ही प्रकृति प्रदत्त खूबसूरती की खान है. रांची को झरनों का शहर कहा जाता है. इसके साथ ही इस शहर के आसपास बड़ी संख्या में ऊंची-ऊंची पहाड़ियां है जिसकी सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. यहां रांची के आसपास हुंडरू जलप्रपात, जोन्हा जलप्रपात, दशम जलप्रपात, रॉक गार्डन, कांके डैम , पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, बिरसा जूलॉजिकल पार्क की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. 
 
पलामू हिल स्टेशन 
रांची से 160-170 किलोमीटर की दूरी पर पलामू जिले के अंतर्गत पलामू हिल स्टेशन आता है.यहां का पलामू किला भले अब खंडहर में तब्दील हो गया हो लेकिन यह आज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षत करता है. यहां का बेतला नेशनल पार्क और औरंगा नदी पर्यटकों को काफी पसंद है. 

किरीबुरू हिल स्टेशन
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सारंडा नामक स्थान पर किरीबुरू हिल स्टेशन भी आपकी यात्रा को रोमांचक बना देगा. यहां आप घने जंगलों के बीच सैर सपाटे का आनंद उठा सकते हैं. यहां किरीबुरू हिल्स, सारंडा वन, मेघाहातुबुरु हिल्स पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 

लुगुबुरु हिल स्टेशन 
झारखंड के बोकारो जिले में स्थित ललपनिया नामक गांव जहां तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन है वहां पास ही में लुगुबुरु हिल स्टेशन है. यहां आदिवासियों का ससबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. आपको बता दें कि यह झारखंड की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है. यहां पास में तेनुघाट डैम, दामोदर नदी और छरछरिया झरना है जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है.

तो इस बार अगर आपको गर्मियों में ठंडक का एहसास अपने जैहन में समेटना है और प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखना है तो आप झारखंड के इन 10 हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप सर्दियों के मौसम में भी जा सकते हैं. यहां आपको हिमाचल और उत्तराखंड की तरह बर्फबारी तो देखने को नहीं मिलेगी लेकिन प्रकृति के उपहार से भरे पड़े ये हिल स्टेशन आपका मनमोहने के लिए काफी है.

 

Trending news