IND vs BAN: आखिरी ओवर में क्यों अर्शदीप सिंह को दिया गया ओवर? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1422527

IND vs BAN: आखिरी ओवर में क्यों अर्शदीप सिंह को दिया गया ओवर? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है. कप्तान के अनुसार अर्शदीप और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में से कोई एक विकल्प होता. तेईस वर्षीय अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन से मिली जीत में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी. नुरुल हसन ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन यह गेंदबाज शांतचित बना रहा और दो शानदार यार्कर करके उन्होंने भारत को जीत दिलाई.

हमने किया है उसे तैयार

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा. बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था. एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया.' 

उन्होंने कहा, 'वह पिछले आठ नौ महीनों से यह भूमिका निभा रहा है. अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे.']

'मैं शांतचित था'

रोहित ने मैच के बारे में कहा, 'मैं शांत चित था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था. टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है. कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है. लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली. ' 

रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, 'कोहली अच्छी लय में था बस यह कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था. एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह बेहद अनुभवी हैं. इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है.' 

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news