NRC के विरोध में RJD का 'बिहार बंद' आज, जगह-जगह कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन-हंगामा
बंद के नाम पर कई जगहों पर गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, सड़कों पर जा रहे लोगों को पीटा जा रहा है. सड़कों पर आगजनी की जा रही है और ट्रेनों को रोका जा रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला चौराहे की तरफ जाकर दुकानों को बंद करा रहे हैं.
Trending Photos

पटना: नागरिकता कानून और एनआरसी पर बिहार में बवाल जारी है. लेफ्ट के बाद आज आरजेडी का बिहार बंद है. बंद के दौरान जगह-जगह हंगामा हो रहा है. रेलवे ट्रैक, सड़क और हाईवे पर कार्यकर्ता प्रदर्शन और आगजनी कर रहे हैं.
बंद के नाम पर कई जगहों पर गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, सड़कों पर जा रहे लोगों को पीटा जा रहा है. सड़कों पर आगजनी की जा रही है और ट्रेनों को रोका जा रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला चौराहे की तरफ जाकर दुकानों को बंद करा रहे हैं.
आपको बता दें कि बिहार बंद से पहले तेजस्वी यादव और आरजेडी ने शुक्रवार को पटना में मसाल जुलुस निकाला. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरसी और सीएए से नुकसान सिर्फ मुस्लिमों को नहीं बल्कि दलित और पिछड़ों को भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कितने लोगों के कागज बरबाद हो गए वो लोग कागज कहां से लाएंगे. साथ ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार की ओर से एनआरसी लागू करने के दावे को खारिज कर दिया है.
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि सीएए के मामले में नीतीश कुमार एक्सपोज हो चुके हैं. वो बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. साथ ही बिहार बंद पर पुलिस के कड़े इंतजाम पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेल भेजें या फांसी पर लटकाया जाए. हम तैयार हैं.
More Stories